पांच नगर पंचायतों में जल्द होगा पैक्स चुनाव
वोटर सूची बनाने करने का निर्देश क्षेत्र के बाहर के लोग का नामा सूची से हटेगा मोतिहारी : जिले की नगर पंचायतों में पैक्स चुनाव की तैयारी आरंभ हो गयी है. इसको ले बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने संबंधित बीडीओ सह निर्वाची अधिकारी को मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. पूर्वी चंपारण जिले […]
वोटर सूची बनाने करने का निर्देश
क्षेत्र के बाहर के लोग का नामा सूची से हटेगा
मोतिहारी : जिले की नगर पंचायतों में पैक्स चुनाव की तैयारी आरंभ हो
गयी है. इसको ले बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने संबंधित बीडीओ सह निर्वाची अधिकारी को मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश दिया है.
पूर्वी चंपारण जिले में केसरिया, ढाका, सुगौली पूर्वी, सुगौली पश्चिमी और अरेराज में पैक्स चुनाव होगा. निर्देश के आलोक में मतदाता सूची तैयार व प्रकाशन हेतु प्राधिकार द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इसके अनुसार प्राथमिक कृषि साख समिति द्वारा प्रपत्र एम 1 में सदस्यता सूची जिला सहकारिता पदाधिकारी को नौ जनवरी 2017 तक उपलब्ध करा देना है. उक्त सूची का सत्यापन 11 जनवरी को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. 13 जनवरी को सूची का प्रकाशन होगा और 23 जनवरी तक दावा-आपत्ति लेकर 25 जनवरी तक उसका अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा. सूत्रों के अनुसार चुनाव फरवरी में कराये जाने की संभावना है.