पंडितपुर से होता है संचालन
मोतिहारी : पीपराकोठी थाना के पंडितपुर गांव से होता है नोट ठग गिरोह का संचालन. डुमरियाघाट में गिरफ्तार चारो धंधेबाज पंडितपुर के ही है. पूछ-ताछ के बाद थानाध्यक्ष शंभु प्रसाद ने बताया कि उक्त गांव में ठग गिरोह के 20 से 25 सदस्य है, जो तीन चार के समूह में उत्तर बिहार के विभिन्न बैंक […]
मोतिहारी : पीपराकोठी थाना के पंडितपुर गांव से होता है नोट ठग गिरोह का संचालन. डुमरियाघाट में गिरफ्तार चारो धंधेबाज पंडितपुर के ही है. पूछ-ताछ के बाद थानाध्यक्ष शंभु प्रसाद ने बताया कि उक्त गांव में ठग गिरोह के 20 से 25 सदस्य है, जो तीन चार के समूह में उत्तर बिहार के विभिन्न बैंक परिसर, स्टेशन, भीड़भाड़ वाले बाजार आदि में ठगी के घटना को अंजाम देते है. पूछ-ताछ मे मिले सुराग के अधार पर अन्य धंधेबाजों के खोज में छापेमारी की जा रही है.