मोतिहारीः शहर के बेलबनवा मुहल्ला में मंगलवार की रात चोरों ने बैंककर्मी सुनील कुमार व उनके किरायेदार मुकेश रंजन के घर का ताला तोड़ कर लाखों का सामान गायब कर दिया. श्री रंजन राजगीर में मजिस्ट्रेट है,जबकि मकान मालिक श्री कुमार देहरादून में इलाहाबाद बैंक में कार्यरत हैं.
घटना के वक्त दोनों पदाधिकारियों के घर में कोई नहीं था. नगर पुलिस को मुहल्ले वालों ने दूरभाष पर बताया कि डकैती हो रही है. इसके बाद दारोगा जितेंद्र देव दीपक, लाल किशोर गुप्ता व अभिमन्यु कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उस वक्त तक घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो चुके थे. बताया जा रहा है कि मजिस्ट्रेट के घर से कलर टीवी, आयरन सहित हजारों का सामान गायब है. वहीं, बैंककर्मी के घर में बिखरे सामान व सभी अलमीरा का ताला टूटा हुआ देखने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ किया है. हालांकि बैंककर्मी के आने के बाद ही सही पता चल पायेगा कि आखिर उनके घर से कितने का सामान गायब है. नगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के तत्काल बाद पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले चोर भाग निकले थे. उन्होंने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. यहां बताते चले कि मुकेश रंजन पहले मोतिहारी में ही तैनात थे. उनका तबादला हाल ही में हुआ है.
महिला घायल, चार पर प्राथमिकी दर्ज
तुरकौलिया . पुरानी रंजिश को लेकर बेलवा राय बैरागी में मारपीट हुई. इसमें नाजिर अहमद की पत्नी कमरून नेशा गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका ईलाज पीएचसी में चल रहा है. घटना को लेकर महिला ने थाना में आवेदन देकर गांव के हीं चार व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बशीर अहमद, किताब अली, निजामुद्दीन व सलीम का नाम शामिल हैं. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि नाजिर को उक्त आरोपित अचानक दरवाजा पर आकर मारने लगे. झगड़ा को छुड़ाने गयी उसकी पत्नी को उक्त लोगों ने फरसा से सिर पर वार करके जख्मी कर दिया . साथ ही पांच हजार रुपये व एक मोबाइल छीनकर चलते बने. थानाध्यक्ष एलबी तिवारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.