पुलिसवाला बन मोबाइल लूट कर भागे बदमाश

मोतिहारी : शहर बलुआ ओवरब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिसवाला बता कर एक बुजुर्ग से मोबाइल लूट लिया. घटना शनिवार दोपहर की है. घटना को लेकर संग्रामपुर के नागेंद्र शर्मा ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि छतौनी बरियारपुर में मकान बनवा रहे हैं. दोपहर में पेट दर्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 4:28 AM

मोतिहारी : शहर बलुआ ओवरब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिसवाला बता कर एक बुजुर्ग से मोबाइल लूट लिया. घटना शनिवार दोपहर की है. घटना को लेकर संग्रामपुर के नागेंद्र शर्मा ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि छतौनी बरियारपुर में मकान बनवा रहे हैं. दोपहर में पेट दर्द की शिकायत पर

डॉक्टर से दिखाने बरियारपुर से पैदल आ रहा था. बलुआ ओवरब्रिज पर बाइक लगा पहले से दो युवक खड़े थे. जैसे ही उनके नजदीक पहुंचा कि दोनों ने अपने पास बुलाया. कहा कि हमलोग पुलिसवाले हैं. तुम्हारा मोबाइल चेक करना है. इतना कहते ही पॉकेट से मोबाइल निकाल लिया, उसके बाद पान लाने के लिए भेजा. पान लाने दुकान पर गया. इस बीच दोनों बदमाश मोबाइल लेकर बाइक से चांदमारी चौक की तरफ भाग निकले. नगर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version