छतौनी में पतोहू को चाकू मारा
मोतिहारी 3 छतौनी थाना अंतर्गत मठियाडीह मुहल्ला में सुदामा देवी को उसके ससुर ने चाकू मार घायल कर दिया. बचाने गये पति भोला साह को परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर बेरहमी से पीटा. घायल दंपती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर सुदामा देवी ने पुलिस कैंप […]
मोतिहारी 3 छतौनी थाना अंतर्गत मठियाडीह मुहल्ला में सुदामा देवी को उसके ससुर ने चाकू मार घायल कर दिया. बचाने गये पति भोला साह को परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर बेरहमी से पीटा. घायल दंपती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर सुदामा देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.
उसने पुलिस को बताया है कि सोमवार की सुबह जैसे ही घर से बाहर निकली तो ससुर विश्नाथ साह, सास राजपति देवी सहित राज कुमार साह, राजू साह, छोटू साह व मलखा देवी गाली गलौज करते हुए दरवाजे पर पहुंची. सभी गाली देते हुए करने लगे कि जानबुझकर अपनी छोटी बेटी को हमलोग के दरवाजे के सामने शौच व पेशाब करवाती है. गाली देने से मना किया तो विश्वनाथ साह ने चाकू से सिने पर वार कर दिया. वहीं परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर दोनों पति-पत्नी को बेरहमी से पीटा. मुहल्ले वालों ने आकर जान बचायी. आभूषण छीनने का भी आरोप लगाया है.