लखौरा में मारपीट कर नकदी व आभूषण छीना
मोतिहारी : लखौरा थाना के पटखौलिया मजिरवा गांव निवासी रामचंद्र गिरि ने अपने गांव के नंदलाल राय, उपेंद्र राय, सत्येंद्र राय सहित 11 लोगों को आरोपित करते हुए छह हजार नकद एवं आभूषण छीन कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीडित रामचंद्र गिरि ने कहा कि जमीन विवाद को ले नंदलाल […]
मोतिहारी : लखौरा थाना के पटखौलिया मजिरवा गांव निवासी रामचंद्र गिरि ने अपने गांव के नंदलाल राय, उपेंद्र राय, सत्येंद्र राय सहित 11 लोगों को आरोपित करते हुए छह हजार नकद एवं आभूषण छीन कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीडित रामचंद्र गिरि ने कहा कि जमीन विवाद को ले नंदलाल राय, उपेंद्र राय, सत्येंद्र राय सहित अन्य 11 लोग आये और मारने लगे. बचाने आयी पत्नी कचनिया देवी, भतीजा रमोद गिरि तथा मेरे भाई रामाधार गिरि को भी मारपीट कर आभूषण व नकद छीन लिया. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.