उत्साह से हुआ नववर्ष का स्वागत
स्वागत 2017. रात 12 बजे से बजने लगी फोन व मोबाइल की घंटियां पुराने साल 2016 को कहा अलविदा सभी अपने चहेते व रिश्तेदारों को देते रहे नववर्ष की शुभकामना मोतिहारी : वर्ष 2017 का लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया. पुराने वर्ष को एक तरफ जहां अलविदा कहा, वहीं नये वर्ष को लोगों […]
स्वागत 2017. रात 12 बजे से बजने लगी फोन व मोबाइल की घंटियां
पुराने साल 2016 को कहा अलविदा
सभी अपने चहेते व रिश्तेदारों को देते रहे नववर्ष की शुभकामना
मोतिहारी : वर्ष 2017 का लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया. पुराने वर्ष को एक तरफ जहां अलविदा कहा, वहीं नये वर्ष को लोगों ने गले लगाया. रात में जैसे ही घड़ी की सुई 12 बजे पहुंची वैसे ही मोबाइल व फोन की घंटियांं बधाई देने के लिए बजने लगीं. सभी अपने-अपने तरीके से रिश्तेदारों व शुभचिचंतकों को नववर्ष की बधाई देते रहे और उनके सुखद भविष्य की कामना करते रहे. इस दौरान 2016 में क्या पाया व क्या खोया की भी लोग अपने-अपने तरीकेे से समीक्षा करते नजर आये.
नोटबंदी व शराबबंदी का दिखा असर : उत्साह में नोटबंंदी व शराबबंदी का व्यापक असर भी दिखा. नोट की कमी केे कारण युवा परेशान दिखे तो दूसरी तरफ शराब नहीं मिलने की बेचैनी भी उनके माथे पर झलक रही थी. पिकनिक स्पॉट पर मौजूद कई लोगों ने बताया कि शराब नहीं मिलनेे केे कारण उनका यह नया साल फीका साबित हुआ. वहीं एटीएम बंद होने व पैसे नहीं होने केे कारण लोग परेशान दिखे.
प्रशासन रहा मुस्तैद, पुलिस करती रही गश्त : प्रशासन काफी मुस्तैद रहा और हर तरह की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुआ था. पुलिस भी दिन भर गश्त करती रही और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेती रही. शहर सहित जिले के सभी पिकनिक स्पॉटों पर पुलिस अपनी नजर रखे हुई थी.
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने मनायी पहली जनवरी : जिले के मोतिहारी व बंजरिया प्रखंडों के गांवों में भी लोगों ने पिकनिक मनाया. खेतों व बगिचों मेें पहुंच कर अपने मन व मिजाज केे अनुसार स्वादिष्ट भोजन बनाया और नये साल का स्वागत किया.
सदर प्रखंड के राम सिंह छतौनी, रामगढ़वा, जमला व रायसिंघा आदि गावोंं मेें लोग पिकनिक मनाते दिखे. वहीं बंजरिया प्रखंड के कई गांवोंं के सरेह में लोगों ने पिकनिक मनाया.
पिकनिक स्पॉटों पर जुटी भीड़
सुबह होने केे साथ ही युुवा पिकनिक स्पॉटों पर पहुंचनेे लगे. कड़ाके की ठंड केे बावजूद युवा विभिन्न पार्कों, खेल के मैदानों व संग्रहालयोंं में पिकनिक मनातेे रहे और मौज-मस्ती करते दिखे. शहर के गांधी मैदान, गांधी संग्रहालय, चीनी मिल, बैरिया फुलवारी, सत्याग्रह पार्क आदि जगहों पर नये साल को अलग-अलग टोलियों में बंटकर यादगार बनाते रहे.