शहीद के नाम कॉलेज में बनेगा प्रकाश उद्यान
प्रकाश ने उक्त कॉलेज से की थी स्नातक तक पढ़ाई छतीसगढ़ में दंतेवाड़ा में 2010 में हुए थे शहीद दो अबोध बच्चियों के माल्यार्पण से गमगीन हुआ माहौल मोतिहारी : शहर के एसएनएस कॉलेज से स्नातक तक शिक्षा ग्रहण कर सीआरपीएफ बने प्रकाश कुमार झा के छतीसगढ़ के दंतेबाड़ा में शहीद होने के बाद कॉलेज […]
प्रकाश ने उक्त कॉलेज से की थी स्नातक तक पढ़ाई
छतीसगढ़ में दंतेवाड़ा में 2010 में हुए थे शहीद
दो अबोध बच्चियों के माल्यार्पण से गमगीन हुआ माहौल
मोतिहारी : शहर के एसएनएस कॉलेज से स्नातक तक शिक्षा ग्रहण कर सीआरपीएफ बने प्रकाश कुमार झा के छतीसगढ़ के दंतेबाड़ा में शहीद होने के बाद कॉलेज परिसर में सोमवार को उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया.
अनावरण एमएलसी सतीश कुमार, सीआरपीएफ कमांडेंट कर्मा भूटिया एसएसबी कमांडेंट सोनम, नप सभापति प्रकाश अस्थाना व प्राचार्य डा मनोज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम में सबसे भावुक क्षण वह था जब शहीद प्रकाश की सात वर्षीय बेटी अनुष्का व पांच वर्षीय बेटी आस्था ने अपने पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सीआरपीएफ कमांडेंट कर्मा भूटिया ने शहीद जवान के पिता ईश्वर राय को शॉल भेंट किया, अपने संबोधन में एमएलसी सतीश कुमार ने कहा कि वे हमेशा प्रकाश के परिवार के साथ है. कॉलेज के प्राचार्य डाॅ मनोज कुमार ने कहा कि प्रकाश ने स्नातक की पढ़ाई एसएनएस कॉलेज से की थी.
उनके नाम पर कॉलेज में शहीद प्रकाश उद्यान बनाया जायेगा. साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेवारी कॉलेज वहन करेगा.प्राचार्य ने कॉलेज के छात्रों को प्रकाश के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी. कहा कि प्रकाश 2005 में सीआरपीएफ में शहीद हुए, जो 6 अप्रैल 10 को छतीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक नक्सली अभियान में 76 जवान शहीद हो गये थे.
एसएनएस कॉलेज में हुआ शहीद प्रकाश की प्रतिमा का अनावरण
संबोधित करते एसएसबी कमांडेंट सोनम सिरिंग व माल्यार्पण करते एमएलसी सतीश कुमार, कमांडेंट करमा भूटियां व अन्य ़