बलुआ टाल से अपहृत छात्र संजीत पहुंचा कोटा

परिजनों के पास रविवार की रात किया फोन संजीत का बड़ा भाई मंजीत रहता है कोटा में मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल से अपहृत नवोदय विद्यालय के छात्र संजीत राज का सुराग मिल गया. उसका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि भाग कर वह अपने भाई मंजीत के पास कोटा चला गया था. रविवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 6:24 AM

परिजनों के पास रविवार की रात किया फोन

संजीत का बड़ा भाई मंजीत रहता है कोटा में
मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल से अपहृत नवोदय विद्यालय के छात्र संजीत राज का सुराग मिल गया. उसका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि भाग कर वह अपने भाई मंजीत के पास कोटा चला गया था. रविवार की रात वह मंजीत के पास कोटा पहुंचा. वहां से परिजनों के पास फोन कर बात की. उसके चाचा सीताराम यादव ने बताया कि संजीत से फोन पर बात हुई है. वह कोटा कैसे पहुंचा, यह बात उसके आने पर ही पता चलेगी.
फिलहाल परिवार के लोग कोटा के लिए रवाना हो गये हैं. इधर संजीत की सलामती की खबर मिलते ही घर में खुशियां छा गयी. पिता रूपनारायण राय व मां सहित परिवार के सभी लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे. उसकी सलामती की खबर सुनकर घर में हनुमान अाराधना की तैयारी चल रही है. बताते चले कि संजीत राज लखौरा के गोढिया मठिया फोपत गांव निवासी हवलदार रूपनारायण राय का पुत्र है. पीपराकोठी जवाहर नवोदय विद्यालय में दसवीं क्लास में पढ़ता है.
26 दिसंबर को अरेराज दोस्त के जन्मदिन में जाने के लिए स्कूल से छुट्टी ली. अरेराज से वापस बलुआ टाल स्थित चाचा के घर पहुंचा. वहां से गांव जाने के लिए निकला और बीच रास्ते से लापता हो गया था. उसके पिता ने नगर थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version