नये साल में बनेंगे साढ़े तीन सौ आंगनबाड़ी केंद्र भवन
मोतिहारी : आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए विभागीय कार्रवाई तेज कर दी गयी है. नये वर्ष में कुछ नया हो और परेशानियों से छूटकारा मिले, इस बाबत विभाग ने नये साल में तीन सौ आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने का निर्णय लिया है.ये सभी भवन मनरेगा व आइसीडीएस के […]
मोतिहारी : आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए विभागीय कार्रवाई तेज कर दी गयी है. नये वर्ष में कुछ नया हो और परेशानियों से छूटकारा मिले, इस बाबत विभाग ने नये साल में तीन सौ आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने का निर्णय लिया है.ये सभी भवन मनरेगा व आइसीडीएस के सहयोग से बनाये जायेंगे. प्रत्येक केंद्र के लिए मनरेगा से 5 लाख व आइसीडीएस से दो लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.जानकारी देते हुए विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नया साल को बेहतर बनाने की तैयारी है.सभी केन्द्रों की सूची कार्यक्रम पदाधिकारियों को बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों द्वारा सौंप दी गयी है.
54 केंद्रों पर प्रकिया तेज : बताया गया है कि जिले के 45 आंगनबाडी केन्द्रों के लिए भवन बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. पहले चरण में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के दो वैसे केन्द्रों को चिन्हित कर पर भवन बनवाने का निर्देश दिया गया है जो अधिक जरूरी है. इस मामले में किसी तरह की मनमानी नही करने व कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने का आदेश दिया गया है.
आइसीडीएस के पास है दो कराेड़ : बताया गया कि आइसीडीएस कार्यालय को दो करोड रूपये आवंटित है.पैसे की कमी नही है और जरूरत के अनूसार राशि मिल रही है. सभी प्रखंडों में जरूरत के अनूसार राशि खर्च की जाएगी.
तीन प्रखंडों में काम शुरू : जिले के तीन प्रखंडों संग्रामपुर, छौडादानो व रक्सौल में काम शुरू भी कर दिया गया है. बताया गया है कि निदेशक एनइपी दुर्गेश कुमार इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं और सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों के कार्यो की निगरानी कर रहे हैं.
मनरेगा व आइसीडीएस के सहयोग से बनेगा भवन
सीडीपीओ के माध्यम से कार्यक्रम पदाधिकारियों की सौंपी गयी सूची
कार्यक्रम पदाधिकारी बनवायेंगे केंद्र
एमएसडीपी योजना से बनेंगे 50 केंद्र : जिलेके पांच प्रखंडों में एमएसडीपी योजना के तहत 50 आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जायेंगे. इसके लिए विभागीय स्वीकृति मिल गयी है. जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शशि भूषण तिवारी ने बताया कि जिले के बंजरिया, छौडादानो, आदापुर, ढाका व रामगढ़वा प्रखंड की पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन बनाये जायेंगे.
सरकारी आदेश के अनुसार, कार्रवाई तेज कर दी गयी है. नये वर्ष में नया करने की कोशिश है और इसके लिए प्रयास शुरू कर दी गयी है.
राजेन्द्र कुमार दास, कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस