मधेसी मोरचे ने निकाला खबरदार जुलूस
रक्सौल : संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचे के कार्यकर्ताओं की ओर से सोमवार को वीरगंज में खबरदार जुलूस निकाला गया. नेपाल सरकार की ओर से लाये गये संविधान संशोधन प्रस्ताव के विरोध में मधेसी मोरचे की ओर से सोमवार को पूरे नेपाल में विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम की घोषणा की गयी थी. इसी क्रम में सीमावर्ती वीरगंज के […]
रक्सौल : संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचे के कार्यकर्ताओं की ओर से सोमवार को वीरगंज में खबरदार जुलूस निकाला गया. नेपाल सरकार की ओर से लाये गये संविधान संशोधन प्रस्ताव के विरोध में मधेसी मोरचे की ओर से सोमवार को पूरे नेपाल में विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम की घोषणा की गयी थी. इसी क्रम में सीमावर्ती वीरगंज के साथ-साथ बारा के कलैया, रौतहट के गौर, मकवानपुर के हेथौड़ा, चितवन के नारायणगढ़, भरतपुर सहित पूरे मधेसी इलाकों में मोरचे के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, राजधानी काठमांडू
मधेसी मोरचे ने..
मधेसी दलों के प्रमुख नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
वीरगंज में आमसभा को संबोधित करते हुए संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार जब तक संविधान में अपेक्षित सुधार नहीं होगा, देश में किसी प्रकार का निकाय चुनाव नहीं होने दिया जायेगा. बता दें कि बिना संविधान संशोधन नेपाल सरकार स्थानीय निकाय चुनाव कराने की तैयारी में है. इसका मधेसी मोरचे के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं.