सिकरहना : ढाका थाना क्षेत्र के पड़री गांव में दो गुटों में झड़प के बाद से पुलिस अलर्ट है़ मंगलवार को पुलिस ने घटना स्थल से पांच कारतूस बरामद किया है़ डीएसपी बमबम चौधरी ने इसकी पुष्टि की है़
Advertisement
घटनास्थल से पांच कारतूस बरामद
सिकरहना : ढाका थाना क्षेत्र के पड़री गांव में दो गुटों में झड़प के बाद से पुलिस अलर्ट है़ मंगलवार को पुलिस ने घटना स्थल से पांच कारतूस बरामद किया है़ डीएसपी बमबम चौधरी ने इसकी पुष्टि की है़ बता दें कि तीन बार की हिंसक झड़प के बाद ढाका के पड़री गांव में फिलहाल […]
बता दें कि तीन बार की हिंसक झड़प के बाद ढाका के पड़री गांव में फिलहाल शांति तो दिखाई दे रही है लेकिन अंदर ही अंदर दोनों पक्षों के बीच तनाव बरकरार है. गांव में पुलिस की गश्त तो लगातार जारी है पर बदले की आग अभी भी सुलग रही है. विगत वर्ष 27 दिसंबर से उक्त गांव में दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद में तीन बार हिंसक झड़प हो गयी है. इस खूनी संघर्ष में अब तक दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए है. पुलिसिया कार्रवाई माकूल साबित नहीं हो पायी.
27 दिसंबर को एक शीशम के पेड़ को लेकर उठे विवाद के बाद मारपीट हुई, जिसमें चार लोग जख्मी हुए. दोनों गुटों के बीच 28 दिसंबर और फिर एक जनवरी को मारपीट की घटना हुई. जिस शीशम पेड़ के लिए विवाद चल रहा है. वह किसी एक गुट की जमीन का है तो दूसरा गुट उसे नहर का शीशम बता रहा है. मामले को ले ढाका सीओ ने अब नहर विभाग से रिपोर्ट मांगी है. 27 दिसंबर की घटना में दो और एक जनवरी की घटना में तीन प्राथमिकी दर्ज हुई. फायरिंग के भी आरोप लग रहे है. तीनों घटना में करीब 24 लोग जख्मी हुए हैं, जिनकी चिकित्सा विभिन्न अस्पतालों व निजी स्तर पर की गयी है. वैसे स्थानीय कुछ लोग शीशम पर दावेदारी को बहाना बता घटना को पूर्व से चल रही वर्चस्व की लड़ाई ही घटना का मुख्य कारण बताया है. नों पक्षों से शांति की अपील करते हुए कहा है कि शांति से ही सबका विकास संभव है. वैसे गांव में पुलिस कैंप कर रही है. शांति का माहौल है.
पड़री कांड
छह दिन में हो चुकी है तीन बार झड़प
27 की घटना में चार घायल, दो प्राथमिकी
एक जनवरी की घटना में तीन प्राथमिकी
अब तक दर्ज हुई पांच प्राथमिकी, 50 नामजद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement