आज से दौड़ेगी रक्सौल सीतामढ़ी रेल खंड पर ट्रेन
रक्सौल/मोतिहारी: 34 माह के बाद रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड पर शनिवार से ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. आमान परिवर्तन के बाद तैयार इस रेलखंड के छौड़ादानो स्टेशन से रक्सौल के लिए सवारी गाड़ी खुलेगी जिसका उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सहरसा रेलवे स्टेशन से रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी करेंगे. छौड़ादानो स्टेशन पर बेतिया के […]
रक्सौल/मोतिहारी: 34 माह के बाद रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड पर शनिवार से ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. आमान परिवर्तन के बाद तैयार इस रेलखंड के छौड़ादानो स्टेशन से रक्सौल के लिए सवारी गाड़ी खुलेगी जिसका उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सहरसा रेलवे स्टेशन से रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी करेंगे. छौड़ादानो स्टेशन पर बेतिया के सांसद डॉ संजय जायसवाल अपराह्न् 2:30 बजे सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. सांसद जायसवाल इस ट्रेन पर सवार होकर रक्सौल पहुंचेंगे जहां मुख्य समारोह होना है.
वहां फीता काट कर उद्घाटन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करेंगे. रेलवे प्रशासन ने राज्यसभा सांसद साबिर अली, रक्सौल विधायक डॉ अजय कुमार सिंह, विधान पार्षद रेणु देवी को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. जबकि छौड़ादानो में नरकटिया विधायक श्याम बिहारी प्रसाद भाग लेंगे. बेतिया सांसद डा. संजय जायसवाल ने कहा कि इस रेलखंड पर परिचालन शुरू कराने को उन्होंने अपने प्रथम प्राथमिकता में रखा था. उन्होंने इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया था. आज जनता की चिर प्रतिक्षित मांग पूरा होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. पूर्व मध्य रेलवे के उप मुख्य अभियंता निर्माण संजय कुमार ने बताया कि उद्घाटन से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से ट्रेन रवाना होगी. इस मौके पर एडीआरएम के साथ-साथ रेलवे के कई अधिकारी मौजूद होंगे.