14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इडू से पढेंगे इंजीनियरिंग के विद्यार्थी

मोतिहारी:अब मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्रएं सेटेलाइट के माध्यम से अपनी पढ़ाई करेंगे. शुक्रवार को विज्ञान प्रौद्योगिकी निदेशक डॉ विनय कुमार व प्रोजेक्ट डायरेक्टर जयप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से तारा मंडल पटना से मोतिहारी कॉलेज में लगाये गये सेटेलाइट सिस्टम का उद्घाटन किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके मिश्र ने बताया कि अब कॉलेज […]

मोतिहारी:अब मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्रएं सेटेलाइट के माध्यम से अपनी पढ़ाई करेंगे. शुक्रवार को विज्ञान प्रौद्योगिकी निदेशक डॉ विनय कुमार व प्रोजेक्ट डायरेक्टर जयप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से तारा मंडल पटना से मोतिहारी कॉलेज में लगाये गये सेटेलाइट सिस्टम का उद्घाटन किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एके मिश्र ने बताया कि अब कॉलेज के छात्र इडूसेट (एजुकेशन थ्रू सेटेलाइट) के माध्यम से अपनी पढ़ाई करेंगे. उन्होंने बताया कि इस सिस्टम से छात्र-छात्रओं के पढ़ाई में निखार आयेगा. कॉलेज प्रशासन इसकी तैयारी में लगभग चार माह से लगा था. भारत सरकार द्वारा यह योजना धरातल पर उतारी गयी है. 24 से कक्षाएं शुरू हो जायेगी.

शिक्षकों की कमी से मिलेगी राहत

शिक्षकों के कमी के कारण कॉलेज के छात्रों द्वारा अपनी पढ़ाई को लेकर अक्सर हड़ताल व धरना प्रदर्शन किया जाता था. इडूसेट के शुरू होने से कॉलेज प्रशासन को राहत मिलेगी और अब शिक्षकों की कमी का दंश नहीं ङोलना पड़ेगा. कारण कि छात्रों की पढ़ाई में शिक्षकों की कमी बाधा नहीं बनेगी.

विशेषज्ञ शिक्षकों से पढ़ेंगे छात्र-छात्राएं

इस योजना के तहत विशेषज्ञ शिक्षकों से पढ़ने का अवसर कॉलेज के छात्र-छात्रओं को मिलेगा. प्राचार्य डॉ मिश्र ने बताया कि पटना में शिक्षक पढ़ायेंगे और प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र मोतिहारी कॉलेज में बैठ कर पढें़गे. छात्रों को पढ़ाई के दौरान प्रश्न पूछने का भी अवसर दिया जायेगा.

कई विषयों की पढ़ाई शुरू

प्राचार्य श्री मिश्र ने बताया कि आरंभ में मेकैनिक्स, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स, बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स व डाटा बेस्ट मैनेजमेंट की पढ़ाई शुरू की गयी है. इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई सुबह नौ से 11 बजे और 11 से एक बजे तक होगी. वहीं, पॉलीटेक्निक की पढ़ाई एक से तीन व तीन से पांच तक होगी.

छात्र-छात्राएं हैं उत्साहित

इडूसेट के उद्घाटन के अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्रएं काफी उत्साहित था. कॉलेज के छात्र किशोर कुमार, विनोद कुमार, नगमा जमाल, रिचा शर्मा, खुशबू, पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी, काजल कुमारी व लूसी कुमारी ने बताया कि अब पढ़ाई के समय हम पढ़ाई करेंगे. पढ़ाई को लेकर अब आंदोलन नहीं करना पड़ेगा. मौके पर डॉ एके मिश्र, राजेश्वर सिंह, डॉ ओबी सिंह, प्रो सतीश कुमार झा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें