ट्रक उपचालक के शव को लेकर परिजन बैठे अनशन पर
सीओ के आश्वासन के बाद हुआ दाह संस्कार
हरसिद्धि : थाना क्षेत्र के पैठान पट्टी गांव में सोमवार की शाम जैसे ही ट्रक उपचालक अखिलेश राउत का शव घर पहुंचते चीख पुकार मच गयी. वहीं ग्रामीण एंबुलेंस को रोक शव के साथ उचित मुआवजे की मांग करने लगे. स्थानीय चौकीदार तपसिर आलम ने बताया कि 31 दिसंबर 2016 की रात मुजफ्फरपुर जिला के पारू में ट्रक लूट की घटना हुई थी और उपचालक का शव सकरा में बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शाम में उसका शव उसके घर पैठान पट्टी गांव में पहुंचा. उग्र होकर ग्रामीण परिजन के साथ एंबुलेंस को रोक लिए और शव को लेकर उचित मुआवजे की मांग करने लगे.
मंगलवार को सीओ लक्ष्मण सिंह,एसआइ मयंकेश्वर महतो सशस्त्र बल के साथ उसके घर पहुंचे. सीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को छोड़ा. सीओ श्री सिंह ने कहा कि कबीर अंत्येष्टि योजना से उसे तत्काल तीन हजार रुपया दिलवाया गया है.
उसे पारिवारिक लाभ दिया जायेगा. पारू थाना में ट्रक मालिक द्वारा एफआइआर दर्ज किया गया है.
