रजौली में महिला की हादसे में मौत
सुगौली : नगर पंचायत क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी दिलीप सिंह की पत्नी शीला देवी (28) की मृत्यु जमशेदपुर टाटा से आने के क्रम में एक सड़क दुर्घटना में हो गयी. दिलीप अपनी पत्नी, पुत्र सौरभ और पुत्री रश्मि के साथ अपनी बड़ी लड़की के ससुराल मिलने टाटा गये थे. वापस मंगलवार को बस से […]
सुगौली : नगर पंचायत क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी दिलीप सिंह की पत्नी शीला देवी (28) की मृत्यु जमशेदपुर टाटा से आने के क्रम में एक सड़क दुर्घटना में हो गयी.
दिलीप अपनी पत्नी, पुत्र सौरभ और पुत्री रश्मि के साथ अपनी बड़ी लड़की के ससुराल मिलने टाटा गये थे. वापस मंगलवार को बस से घर आ रहे थे. नवादा के रजौली में छपरा मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रक से साइड लेने के क्रम में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में पत्नी शीला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसकी इलाज के क्रम में मृत्यु हो गयी. जबकि दिलीप अपने पुत्र सौरभ और रश्मि के साथ बाल -बाल बच गए.परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दिलीप सिंह अपनी पत्नी का शव लेकर मंगलवार की देर रात बंगरा अपने घर पहुंचे. शव पहुंचते हीं घर में चीत्कार मच गया. बुधवार की अहले सुबह उनकी पत्नी का अपने पैतृक गांव बंगरा में दाह संस्कार किया गया.