Loading election data...

बिहार के इस जिले में BJP एमएलसी और MLA से मांगी गयी रंगदारी, मामले ने पकड़ा तूल

पूर्वी चंपारण : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा के भाजपा विधायक से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की है. जानकारी के मुताबिक विधायक को फोन कर लगातार रंगदारी देने के लिये दबाव बनाया जा रहा है. विधायक को फोन कर गुरुवार को अपराधियों ने एक बार फिर रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 9:13 AM

पूर्वी चंपारण : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा के भाजपा विधायक से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की है. जानकारी के मुताबिक विधायक को फोन कर लगातार रंगदारी देने के लिये दबाव बनाया जा रहा है. विधायक को फोन कर गुरुवार को अपराधियों ने एक बार फिर रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी भी मिली है. नक्सल प्रभावित इलाके राजेपुर बाजार में पिपरा के विधायक श्यामबाबू यादव और बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी गयी. कभी फोन, तो कभी पर्चा फेंक कर उन्हें यह धमकी दी गयी है.

पहले भी मांगी गयी है रंगदारी

इतना ही नहीं सूचना के मुताबिक पहले भी जिले के पिपरा, कल्याणपुर के अलावा मधुबन ,सुगौली, मोतिहारी और चिरैया के बीजेपी विधायकों से रंगदारी की मांग की जा चुकी है. घटना के बाद विधायक के समर्थकों में प्रशासन की सुस्ती को लेकर काफी आक्रोश है. वहीं भाजपा नेताओं में इस बात को लेकर काफी रोष है.

मामले ने पकड़ा तूल

विधायक से रंगदारी मांगने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. जिला बीजेपी कार्यालय में नेताओं ने मीडिया को बुलाकर कहा कि पुलिस अपराधियों के साथ मिली हुई है. इतना ही नहीं विधायक का कहना है कि जिले के एक डीएसपी अपराधियों के साथ पूरी तरह मिले हुए हैं. उनका अपराधियों से सांठगांठ है. डीएसपी की वजह से इलाके में क्राइम की घटनाओं में इजाफा हुआ है. विधायक ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे लोग सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version