18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवगछिया से लूटा गया ट्रक छतौनी से बरामद

मोतिहारी : छतौनी स्थित एक गैरेज से बरामद ट्रक को अपराधियों ने भागलपुर के नवगछिया से लूटा था. उसपर साढे दस लाख का सोया वायल लोड था. सोया वायल कोलकत्ता के हल्दीया बासदेवपुर से चार जनवरी को भागलपुर स्थित अदानी विलमर लिमिटेड के डीपो के लिए चला था. सोया वायल लेकर ट्रक जब भागलपुर पहुंचा […]

मोतिहारी : छतौनी स्थित एक गैरेज से बरामद ट्रक को अपराधियों ने भागलपुर के नवगछिया से लूटा था. उसपर साढे दस लाख का सोया वायल लोड था. सोया वायल कोलकत्ता के हल्दीया बासदेवपुर से चार जनवरी को भागलपुर स्थित अदानी विलमर लिमिटेड के डीपो के लिए चला था. सोया वायल लेकर ट्रक जब भागलपुर पहुंचा तो डीपो से डायरेक्ट उसे समस्तीपुर बंका ब्रदर्श के लिए रवाना कर दिया गया. इस दौरान भागलपुर टॉल टैक्स से आगे बढते नवगछिया के आसपास ट्रक सवार दर्जन भर

अपराधियों ने सोया लदे ट्रक को ओवर टेक कर चालक व खलासी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. दोनों ने नशायुक्त पेयपदार्थ देकर बेहोश कर दिया, उसके बाद ट्रक लेकर फरार हो गये. इसका खुलासा ट्रक के खलासी राकेश कुमार यादव ने किया है. वह बेहोशी की हालत में यूपी के बलिया नदारी में लोगों को मिला, लेकिन चालक पिंटु कुमार यादव का अबतक कोई सुराग नहीं सका है. ट्रक मालिक कोलकत्ता हल्दीया के शेखर यादव को शक है कि अपराधियों ने ट्रक चालक की हत्या कर शव को कही फेंक दिया है. ट्रक चालक व खलासी बांका जिला के मनिकचक गांव का रहने वाला है. रिश्ते में दोनों चाचा-भतीजा लगते है.

छतौनी से बरामद लूट गया ट्रक का नंबर डब्लूबी29बी/2362 है. घटना को लेकर मंगलवार को ट्रक मालिक ने छतौनी थाना में आवेदन दिया है. छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. गैरेज के मिस्त्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ट्रक लुटेरों का मोतिहारी के अपराधियों से है कनेक्शन
ट्रक मालिक शेखर यादव का कहना है कि ट्रक लुटेरों का कनेक्शन मोतिहारी के अपराधियों से है. समस्तीपुर आते समय नवगछिया के आसपास छह जनवरी की रात करीब डेढ़ बजे अपराधियों ने हथियार के बल पर चालक व खलासी समेत ट्रक को हाईजैक कर लिया. वहां से अलग-अलग रास्तों से होकर अपराधी ट्रक लेकर मेहसी पहुंचे. वहां से ट्रक सीधे मोतिहारी छतौनी स्थित गैरेज में लाकर लगा दिया. ट्रक में जीपीआरएस सिस्टम लगा हुआ है. इसके कारण मालिक ने ट्रक को लोकेट कर कोलकत्ता से ही एसपी जितेंद्र राणा को सूचना दी थी. इससे साफ जाहिर होता है कि लूटेरों का कनेक्शन मोतिहारी के अपराधियों से है.
छतौनी स्थित गैरेज में ट्रक हो रही थी री-मॉडलिंग : दस लाख का सोया वायल खपाने के बाद अपराधियों का इरादा ट्रक को बेचने का था. छतौनी स्थित गैरेज में ट्रक लग अपराधी उसकी री मोडलिंग करा रहे थे. ट्रक का सारा चक्का बदला जा चुका है. वहीं केबिन को नया लुक देने के लिए उसको खरोंचा गया था. ट्रक के बॉडी का पेंट भी खरोचा हुआ है. इससे साफ जाहिर होता है कि अपराधी ट्रक को नया लुक देकर उसको बेचने की फिराक में थे. ट्रक मालिक शेखर यादव का कहना है कि गैरेज मिस्त्री को पक ड़ पुलिस अगर पूछताछ करती तो अपराधियों सहित ट्रक चालक का सुराग जरूर मिलता, लेकिन पुलिस ठोस ढंग से कार्रवाई नहीं कर रही.
ट्रक चालक की हत्या की आशंका, खलासी यूपी में बेहोश मिला
एक दर्जन अपराधियों ने मिल कर दिया था घटना को अंजाम
ट्रक पर लोड साढे दस लाख का सोया वाॅयल है गायब
गैरेज में ट्रक को बेचने के लिए दिया जा रहा था नया लुक
जीपीआरएस सिस्टम से ट्रक का मिला लोकेशन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel