मोतिहारी में जमीन विवाद में फायरिंग, तीन घायल

फौजदार चौक के पास हुई घटना मधुबन : तेतरिया फौजदार चौक के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई. इस दौरान करीब आठ से 10 राउंड गोली चलने की सूचना है. हालांकि, पुलिस ने दो राउंड फायरिंग की पुष्टि की है. फायरिंग व हिंसक झड़प में तीन लोग घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 3:59 AM

फौजदार चौक के पास हुई घटना

मधुबन : तेतरिया फौजदार चौक के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई. इस दौरान करीब आठ से 10 राउंड गोली चलने की सूचना है. हालांकि, पुलिस ने दो राउंड फायरिंग की पुष्टि की है. फायरिंग व हिंसक झड़प में तीन लोग घायल हुए हैं. उन्हें स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भरती कराया. घटना में तेतरिया प्रखंड के राजद अध्यक्ष राधामोहन सिंह यादव, उनके पुत्र जितेंद्र यादव व रणविजय कुमार जख्मी हो गये. प्रखंड अध्यक्ष का िसर फट गया. वहीं, जितेंद्र के पैर व रणविजय
मोतिहारी में जमीन
के पेट में गोली लगी है.
घटनास्थल से पुलिस दो बाइक, एक साइकिल, एक कट्टा व एक गोली बरामद किया है. सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों को देखते ही हमलावर भीड़ का फायदा उठा कर भाग निकले. घटनास्थल पर पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार, इंस्पेक्टर कन्हैया प्रसाद व राजपुर थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह कैंप कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, फाजिलपुर के मूल निवासी तेतरिया राजद प्रखंड अध्यक्ष राधामोहन सिंह यादव तेतरिया फौजदार चौक पर घर बना कर रहते हैं. उनका विवाद उनके ही पट्टीदार उपेंद्र राय उर्फ ओपेन राय से चल रहा था. बताया जाता है कि सुबह करीब साढ़े दस बजे आठ-दस लोगों ने हरवे-हथियार से लैस होकर अचानक जमीन पर धावा बोल दिया .घटना के बाद स्थल पर तनाव कायम हो गया है. दिन में ही गोली चलने की आवाज से बाजार में भगदड़ मच गयी. घटना का कारण जानने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
कोट–
राधामोहन सिंह यादव व उनके पट्टीदार ओपेन राय के बीच तेतरिया कोठी स्थित जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. मंगलवार को गांव फाजिलपुर में कोई बैठक हुई थी, जिसके बाद यह घटना हुई है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. तीनों घायल खतरे से बाहर हैं.
विजय कुमार, एएसपी पकड़ीदयाल

Next Article

Exit mobile version