बिहार : मोतिहारी में एक करोड़ रुपये की चरस जब्त

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना अंतर्गत रामगढवा रेलवे स्टेशन पर कल रात्रि रक्सौल से नरकटियागंज जाने वाली एक ट्रेन से सीमाशुल्क विभाग ने करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस जब्त किया. सीमाशुल्क विभाग के उपायुक्त पवन कुमार ने आज बताया कि चरस की इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 10:37 PM

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना अंतर्गत रामगढवा रेलवे स्टेशन पर कल रात्रि रक्सौल से नरकटियागंज जाने वाली एक ट्रेन से सीमाशुल्क विभाग ने करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस जब्त किया.

सीमाशुल्क विभाग के उपायुक्त पवन कुमार ने आज बताया कि चरस की इस खेप को एक बैग में बारह पैकेटों में रखा गया था. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इस साल तीसरी बार चरस की खेप पकड़ी गयी है. गत 6 जनवरी को पड़ोसी पश्चिम चंपारण जिले के इनरवा थाना क्षेत्र से करीब 50 लाख रुपये का पांच किलोग्राम चरस तथा गत 7 जनवरी को सुगौली रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से करीब 60 लाख रुपये का 6 किलोग्राम चरस बरामद की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version