7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4.40 करोड़ विदेशी मुद्रा के साथ तीन चीनी गिरफ्तार

बरामद गाड़ी, जिसमें पैसे रखे थे. रक्सौल : नेपाल से सटे चीन बॉर्डर रसुआ से सोने की तस्करी की आ रही खबरों के बीच नेपाल पुलिस की टीम ने शनिवार को तीन नागरिकों को भारी मात्रा में विदेशी करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है. ऐसा माना जा रहा है कि पैसा सोना तस्करी के रैकेट […]

बरामद गाड़ी, जिसमें पैसे रखे थे.

रक्सौल : नेपाल से सटे चीन बॉर्डर रसुआ से सोने की तस्करी की आ रही खबरों के बीच नेपाल पुलिस की टीम ने शनिवार को तीन नागरिकों को भारी मात्रा में विदेशी करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है. ऐसा माना जा रहा है कि पैसा सोना तस्करी के रैकेट से जुड़ा हुआ था. इसकी पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस ने तीनों चीनी नागरिकों के पास से चार करोड़ 40 लाख (नेपाली करेंसी) बराबर के विदेशी मुद्रा को बरामद किया है. इसमें अमेरिकी डॉलर दो लाख 60 हजार 600, यूरो एक लाख 18 हजार 610 व स्विस डॉलर जब्त किया गया है. काठमांडू के नागढुंगा इलाके से नेपाल पुलिस के सीनियर एसएसपी सर्वेंद्र खनाल के नेतृत्व में टीम द्वारा उक्त बरामदगी की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी श्री खनाल ने बताया कि तीनों चीनी नागरिक रसुआ बॉर्डर के रास्ते चीन जा रहे थे.
इसी दौरान काठमांडू-रसुआ मार्ग पर नागढुंगा के समीप उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पर्यटक वाहन संख्या बागज 1232 नंबर की स्कॉरपियो में सवार तीनों आरोपियों के पास से जांच के दौरान उक्त मात्रा में विदेशी मुद्रा को बरामद किया गया है. तीनों आरोपितों को पुलिस हिरासत में रखकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है. यहां बता दे कि गत एक माह के अंदर इस रास्ते से सोना तस्करी का रैकेट काफी सक्रिय हुआ है. 32 किलो सोना बरामदगी के बाद शनिवार को ही 15 किलो सोना बरामद किया गया है जो चीन से आया था और उसे भारत भेजना था. ऐसे में माना जा रहा है कि पकड़ा गया पैसा उसी रैकेट का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें