दो नगर परिषद व चार नगर पंचायतों में होना है चुनाव
मोतिहारी : रक्सौल नगर परिषद के अलावे ढाका, सुगौली, अरेराज व चकिया नगर पंचायत में चुनाव होना है. इन क्षेत्रों में आरक्षण रोस्टर की स्वीकृति भी मिल गयी है. लेकिन मेहसी, केसरिया व पकड़ीदयाल में चुनाव अपने निर्धारित समय पर होगा. इन तीन नगर पंचायतों में भेजे गये आरक्षण रोस्टर को अस्वीकृत कर आयोग ने […]
मोतिहारी : रक्सौल नगर परिषद के अलावे ढाका, सुगौली, अरेराज व चकिया नगर पंचायत में चुनाव होना है. इन क्षेत्रों में आरक्षण रोस्टर की स्वीकृति भी मिल गयी है. लेकिन मेहसी, केसरिया व पकड़ीदयाल में चुनाव अपने निर्धारित समय पर होगा. इन तीन नगर पंचायतों में भेजे गये आरक्षण रोस्टर को अस्वीकृत कर आयोग ने नये सिरे से आरक्षण रोस्टर की मांग की है.