छापेमारी . बदमाशों से चल रही पूछताछ
Advertisement
निशानदेही पर एक और बोलेरो बरामद
छापेमारी . बदमाशों से चल रही पूछताछ जेल में बंद एनथॉनी को बताया गिरोह का मुख्य सरगना पहाड़पुर, हरसिद्धि व संग्रामपुर में चल रही छापेमारी मोतिहारी : छतौनी में गिरफ्तार अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के बदमाशों की निशानदेही पर चोरी का एक और बोलेरो बरामद हुआ है.उनके पास से अब तक दो बोलेरो व एक […]
जेल में बंद एनथॉनी को बताया गिरोह का मुख्य सरगना
पहाड़पुर, हरसिद्धि व संग्रामपुर में चल रही छापेमारी
मोतिहारी : छतौनी में गिरफ्तार अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के बदमाशों की निशानदेही पर चोरी का एक और बोलेरो बरामद हुआ है.उनके पास से अब तक दो बोलेरो व एक बाइक रिकवर हो चुकी है. तीनों गाड़ी चोरी की है. पुलिस अब यह पता लगाने में जूटी है कि गाड़ी कहा से चोरी हुई है और किसके नाम पर है. बोलेरो ऑनर का पता लगाने के लिए का इंजन-चेचिस नंबर एजेंसी वाले को दिया गया है. छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार चारों बदमाश चिरैया माधोपुर के अली असगर, तुरकौलिया सेमरा टोला के विनोद कुमार, मुफस्सिल जमला सिहुलिया के अखिलेश कुमार सिंह व लखौरा गणेश टोला के दीपक कुमार सिंह को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम पहाड़पुर, संग्रामपुर, हरसिद्धि सहित बेतिया व मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर रही है. चोरी की कुछ गाड़िया उन इलाकों में बेची गयी है.बदमाशों ने दर्जन भर से अधिक चोरी की गाड़ी नेपाल में बेच चुके है. छतौनी इंस्पेक्टर ने बताया कि बदमाशों के पास से मोबाइल भी बरामद हुआ है. मोबाइल कॉल डिटेल से बहुत सी बात सामने आयेगी.
पटना व गया से भी बदमाशों ने चुरायी है गाड़ी
गिरफ्तार विनोद कुमार गिरोह का मुख्य सदस्य है. उसने पूछताछ में पुलिस को पटना व गया से गाड़ी चोरी करने की बात बतायी है. उसने बताया है कि बरामद एक बोलेरो पटना व दुसरी गया से चुरायी थी. हालांकि पुलिस को उसकी बात पर भरोसा नहीं है. पुलिस का कहना है कि इंजन व चेचिस नंबर से वास्तविक ऑनर के नाम व पते की जानकारी होगी. इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
छतौनी थाने में चोरी की बोलेरो के साथ गिरफ्तार आरोपित.
ढाका सिमरन कांड का आरोपित है एनथॉनी
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में गिरोह के मुख्य सरगना एनथॉनी के नाम का खुलासा किया है. एनथॉनी फिलहाल जेल में है. पुलिस को शक है कि एनथॉनी वहीं है,जिसका नाम ढाका के सिमरन कांड में मुख्य आरोपी शमीम के साथ आया था.एनथॉनी शमीम के साथ मिलकर गाड़ी चोरी व बेचने का काम करता था. शमीम के ढाका आजाद चौक स्थित घर से चोरी की एक दर्जन गाड़िया भी बरामद हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement