बाल वैज्ञानिक ने किया जिले का नाम रौशन

मोतिहारी : उच्च विद्यालय रामगढ़वा के 12वीं का छात्र नितेश कुमार ने कमाल कर दिया है. 10-14 जनवरी तक बिरला म्यूजियम कोलकाता में आयोजित राष्ट्र स्तरीय वज्ञिान मेले में दूसरा स्थान प्राप्त कर नितेश ने चंपारणवासियों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है. पूर्वी भारत वज्ञिान मेला में द्वतीय स्थान प्राप्त करने पर बिरला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 5:02 AM

मोतिहारी : उच्च विद्यालय रामगढ़वा के 12वीं का छात्र नितेश कुमार ने कमाल कर दिया है. 10-14 जनवरी तक बिरला म्यूजियम कोलकाता में आयोजित राष्ट्र स्तरीय वज्ञिान मेले में दूसरा स्थान प्राप्त कर नितेश ने चंपारणवासियों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है. पूर्वी भारत वज्ञिान मेला में द्वतीय स्थान प्राप्त करने पर बिरला इंडस्ट्रीयल एंड टेक्नोलॉजी म्यूजियम के डायरेक्टर ई इस्लाम ने नितेश को प्रमण पत्र व वज्ञिान की तीन किताबें देकर सम्मानित किया. कोलकाता से वापस आने के बाद डीपीओ माध्यमिक शक्षिा कार्यालय में प्रधान लिपिक विरेंद्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यालय कर्मियों ने उक्त छात्र को कलम देकर सम्मानित किया.

इधर डीइओ वर्षा सहाय ने जिले सहित राज्य का नाम रौशन करने वाले छात्र को शुभकामना दी है् नितेश अपनी सफलता का श्रेय पिता मोतिलाल साह, माता सुशीला देवी व गुरू ब्रजेश्वर को दिया है. नितेश की सफलता पर डीपीओ कार्यालय के कर्मी शमीम अहमद, जहमद रेयाज, शशि कुमार, विनय कुमार, प्रभु बैठा, डा आलोक कुमार आदि ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version