पटना को हरा मोतिहारी का शील्ड पर कब्जा
मैन ऑफ द सीरिज बना मोतिहारी का काजूप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]
मैन ऑफ द सीरिज बना मोतिहारी का काजू
सिकरहना : विजयी क्रिकेट क्लब ढाका द्वारा आयोजित ब्रजबिहारी प्रसाद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को फाइनल मैच में मोतिहारी की टीम ने पटना टीम को 67 रनों से पराजित कर शल्डि पर कब्जा जमा लिया.
मोतिहारी की टीम ने खेलते हुए 25 ओवर में 168 रन बनाये. जवाब में पटना की टीम 19 ओवर में मात्र 101 रन पर ही सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोतिहारी टीम के खिलाड़ी काजू को चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के द्वारा दिया गया. वहीं मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार भी काजू को ही मिला. जबकि बेस्ट विकेट कीपर का पुरस्कार मोतिहारी के गौरव सुमन को दिया गया. विजेता टीम के कप्तान राज सिंह को सांसद रमा देवी ने शल्डि प्रदान किया. उपविजेता टीम के कप्तान विनित को शल्डि एमएलसी बब्लू गुप्ता, पूर्व विधायक पवन जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया.
मौके पर एसडीओ मनोज कुमार रजक, डीएसपी बमबम चौधरी, डीसीएलआर विरेंद्र कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिवशंकर पासवान, डा एसके गुप्ता, संयोजक पप्पू चौधरी, प्रदीप कुमार मुन्ना, इम्तेयाजुल हक, जारून खान, टिपू सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, अब्दुल रहमान, भोला खान आदि मौजूद थे.