लोगों ने गांव से शव लाकर थाना पथ को किया जाम

आक्रोश. घंटों रुकी रही रक्सौल-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी समझौता के दौरान बेकाबू लोगों ने किया पथराव आधा दर्जन थानों की पुलिस कर रही है कैंप पीपरा : मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के कुंअरपुर पंचायत के मुखिया पुत्र राजकपूर उर्फ टुनटुन ठाकुर का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव पहुंचने की खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 6:26 AM

आक्रोश. घंटों रुकी रही रक्सौल-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी

समझौता के दौरान बेकाबू लोगों ने किया पथराव
आधा दर्जन थानों की पुलिस कर रही है कैंप
पीपरा : मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के कुंअरपुर पंचायत के मुखिया पुत्र राजकपूर उर्फ टुनटुन ठाकुर का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव पहुंचने की खबर पर देखते ही देखते आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते में हजारों की तादात में लोग मुखिया के दरवाजे पर भीड उमड पडी. कुछ ही क्षण में लोग पुलिस प्रशासन ने जैसे ही शव को लेकर मुखिया के घर पहुंच उसे अंतिम संस्कार करने की बात कही कि ग्रामीण आक्रोशित हो उठे व पुलिस से हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करने लगे तथा शव को एम्बुलेंस से उतारने के वजाय पीपरा की तरफ लौटाने का आवाज लगाया. वही आक्रोशित लोगों ने एम्बुलेंस के चालक को बल पूर्वक पीपरा थाना के समीप लाया.
जहां लोग शव को राज मार्ग 28 को जाम करने के लिए जा ही रहे थे कि रेलवे फाटक बंद होने के कारण आक्रोशित लोग वही पर शव को रख थाना के मुख्य द्वार पर आंदोलन करने लगे. इसी क्रम में रक्सौल से 55224 पैसेन्जर ट्रेन मोतिहारी की तरफ से आ पहुंची. आक्रोशित लोग ट्रेन पर पथरा शुरू कर दिया व रेलवे गुमटी के संपति को भी क्षतिग्रस्त कर डाला.
मौके पर पहुंचे चकिया डीएसपी मुन्द्रिका प्रसाद, सदर डीएसपी पंकज रावत, चकिया बीडीओ शशिकांत कुमार, पीपराकोठी थाना, कल्याणपुर थाना, केसरिया थाना, मेहसी थाना सहित पुलिस बल पहुंची. सदर डीएसपी श्री रावत ने आंदोलनकारियों से वार्ता करने का प्रयास किया. वार्ता के क्रम में सभी आक्रोशित लोग मुआवजा, आरोपी की गिरफ्तारी व आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग पर डटे रहे. इस दौरान वार्ता पर चकिया डीएसपी व चकिया बीडीओ समझौता पत्र तैयार ही कर रहे थे कि उपद्रवी तत्वों ने थाने पर पथराव आरंभ कर दिया. देखते ही देखते पूरा पीपरा बाजार रण क्षेत्र में तब्दिल हो गया. दोनो तरफ से पथराव जम कर होने लगी. पुलिस बल की संख्या कम होने के कारण पुलिस थाना परिसर से निकलने का प्रयास करती थी परंतु आंदोलनकारी के संख्या के पीछे बौनी साबित हो जाती थी. करीब दो घंटे तक आंदोलनकारी बाजार के छतों व रेलवे ट्रेक से जमकर पत्थरबाजी की. पुलिस ने भी जबाब में इधर से भी पत्थर का जबाब पत्थर से दिया. इस दौरान पुलिस ने दो चक्र आंशु गैस के गोले दागे. इस दौरान करीब दर्जन भर पुलिस के जवान व आंदोलनकारी जख्मी हो गये है. बावजूद स्थिति अनियंत्रित रही. करीब दो घंटे बाद जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ एसपी जितेन्द्र राणा.के आने के बाद लोगो पर काबू पाया गया. बौखलाये पुलिस ने खदेड खदेड कर लोगो की जमकर पिटाई की.
इस दौरान पुलिस ने प्रेस प्रतिनिधि पर भी लाठियां चटकाई व प्रेस वाले के बाईक को क्षतिग्रस्त कर उसके हेलमेट लेते चले गये. बाद में एसपी श्री राणा के पहल पर शव को उनके पैत‍क गांव हसनपुर भेजा गया. समाचार प्रेषण तक तनावपूर्ण बनी है.
चकिया, सदर, पकड़ीदयाल व अरेराज डीएसी पहुंचे पीपरा
आधा दर्जन गाड़ियां विलंब से चलीं: मोतिहारी : पीपरा में रेलमार्ग बाधित होने से लगभग साढे तीन घंटे तक कई गाड़ियां इधर-उधर रुकी रही. नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर की ओर जानेवाली सवारी गाड़ी 55220 साढ़े तीन घंटा विलंब से चली. वहीं मिथिला एक्सप्रेस दो घंटा विलंब से चली. जबकि मुजफ्फरपुर से सुगौली की ओर जानेवाली एक्सप्रेस 15212 गाड़ी चार घंटा, 55211 सवारी गाड़ी अनिश्चितकालीन विलंब, 75231 सवारी गाड़ी दो घंटा व सप्तक्रांति एक घंटा विलंब से चली.

Next Article

Exit mobile version