तीन आइएसआइ एजेंटों को पुलिस ने लिया रिमांड पर

पुिलस का िशकंजा. जांच के िलए मोितहारी पहुंचीं सुरक्षा एजेंसियां आइएसआइ एजेंटाें की गिरफ्तारी व रेल हादसे में इनकी संलिप्तता को लेकर एनआइए व अन्य खुफिया एजेंसियां मोतिहारी : पहुंचीं. आइबी, रॉ, एटीएस व स्पेशल ब्रांच इनसे अलग-अलग पूछताछ करेगी. इस पूछताछ में कई और अहम खुलासे हो सकते हैं. वहीं घाेड़ासहन आइइडी के मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 6:03 AM

पुिलस का िशकंजा. जांच के िलए मोितहारी पहुंचीं सुरक्षा एजेंसियां

आइएसआइ एजेंटाें की गिरफ्तारी व रेल हादसे में इनकी संलिप्तता को लेकर एनआइए व अन्य खुफिया एजेंसियां
मोतिहारी : पहुंचीं. आइबी, रॉ, एटीएस व स्पेशल ब्रांच इनसे अलग-अलग पूछताछ करेगी. इस पूछताछ में कई और अहम खुलासे हो सकते हैं. वहीं
घाेड़ासहन आइइडी के मामले में खुलासे के बाद तीनों संदिग्धों को छह दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है.
घोड़ासहन आइइडी मामले में होगी पूछताछ
कोर्ट से मिली छह दिनों के रिमांड की अवधि
आदापुर के एक मामले में लिया गया है रिमांड पर
यूपी जेल व एटीएस की टीम पहुंची मोतिहारी
मोतीलाल,उमेश व उमाशंकर को रिमांड पर लेगी रेल पुलिस
बापूधाम, मोतिहारी व रक्सौल रेल थानाध्यक्ष
को जिम्मेवारी
कुछ जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. इस मामले का मास्टरमाइंड मोती पासवान है जो नेपाल के ब्रजकिशोर गिरि से मिल कर विध्वंसक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में था. पूछताछ में कुछ सुराग मिलने पर जांच एजेंसियां विभागीय प्रक्रिया पूरी कर अपने साथ भी ले जा सकती है.
जितेंद्र राणा, एसपी

Next Article

Exit mobile version