AK-47 से मोतिहारी में डबल मर्डर पर आक्रोशित हुए लोग, शव को सड़क पर रखकर कर रहे हैं प्रदर्शन
मोतिहारी/पकड़ीदयाल : मोतिहारी में हुए हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. आक्रोशित लोग शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सूचना के मुताबिक कुछ लोग शव को सड़क पर ही जलाने की सोच रहे हैं. बाजार की सभी दुकानें बंद हैं और लोग सड़क पर विरोध प्रदर्शन […]
मोतिहारी/पकड़ीदयाल : मोतिहारी में हुए हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. आक्रोशित लोग शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सूचना के मुताबिक कुछ लोग शव को सड़क पर ही जलाने की सोच रहे हैं. बाजार की सभी दुकानें बंद हैं और लोग सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को भीड़-भाड़वाले पकड़ीदयाल बाजार क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध एके 47 से फायरिंग कर दो की हत्या कर दी थी. घटना में दो अन्य गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए थे. उनका इलाज स्थानीय रहमानिया नर्सिंग होम चल रहा है. घटना बुधवार की देर शाम पकड़ीदयाल सेखपुरवा पथ स्थित जायसवाल ट्रेडिंग गला दुकान पर घटी थी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार दो अपराधी सेकपुरवा बाजार की ओर भागे थे.
जानकारी के अनुसार पकड़ीदयाल नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज प्रसाद, व्यवसायी चुमन प्रसाद स्वर्णकार सहित दो पलदार राधेश्याम प्रसाद व सुबोध पासवान दुकान पर बैठक पर आपस में बात कर रहे थे. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इनमें जायसवाल ट्रेडिंग के चुमन प्रसाद की मौत अस्पताल आने के क्रम में हो गयी. वहां व पलदार सुबोध पासवान ने इलाज के क्रम में दम तोड़ लिया. मृत पलदार पकड़ीदयाल का था. जो रोज की तरह चुमन प्रसाद की दुकान पर काम करने गया था.
नप उपाध्यक्ष मनोज प्रसाद का खैनी का थोक व्यवसाय है जो अपनी दुकान से आकर चुमन प्रसाद की दुकान पर बैठे थे. इस बीच अपराधी बाइक से आ धमके. फायरिंग करने लगे. स्थानीय लोगों की मानें, तो अपराधी एके 47 चला रहे थे. गोली से दीवारों पर कई छिद्र बन गये हैं. कुछ कुर्सियां भी टूटी हैं. घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से मोतिहारी रहमानिया नर्सिंग होम लाया गया जहां जायसवाल ट्रेडिंग के मालिक चुमन प्रसाद स्वर्णकार व सुबोध की मौत हो गयी. दो घायलों की चिकित्सा की जा रही है.
रहमानिया नर्सिंग होम में एसपी जितेंद्र राणा, सदर डीएसपी पंकज रावत, नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार कैंप कर रहे है. एसपी श्री राणा ने घायलों को बेहत्तर चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए चिकित्सकों से बात की, घटना को ले घायलों के साथ आये परिजनों व अन्य लोगों से जानकारी हासील की. एसपी श्री राणा ने बताया कि अपराधियों की खोज में छापेमारी आरंभ कर दी गयी है, कही भी छुपेंगे बख्शे नही जायेंगे.