Loading election data...

इंदौर-पटना ट्रेन हादसे के साजिशकर्ता 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर, होंगे और खुलासे

मोतिहारी : घाेड़ासहन आइइडी के मामले में खुलासे के बाद आदापुर पुलिस ने आइएसआइ के लिए काम करनेवाले तीन संदिग्धों को छह दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. इधर, कानपुर में इंदौर-पटना ट्रेन हादसा और समेत अन्य मामलों में पूछताछ के लिए आधा दर्जन जांच एजेंसियां मोतिहारी पहुंच चुकी हैं. इनमें यूपी एटीएस, यूपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 6:43 AM

मोतिहारी : घाेड़ासहन आइइडी के मामले में खुलासे के बाद आदापुर पुलिस ने आइएसआइ के लिए काम करनेवाले तीन संदिग्धों को छह दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. इधर, कानपुर में इंदौर-पटना ट्रेन हादसा और समेत अन्य मामलों में पूछताछ के लिए आधा दर्जन जांच एजेंसियां मोतिहारी पहुंच चुकी हैं. इनमें यूपी एटीएस, यूपी रेल पुलिस, पटना एटीएस, आइबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं. गिरफ्तार उमाशंकर पटेल (रक्सौल), मुकेश कुमार व मोती पासवान (आदापुर) को आदापुर थाना कांड संख्या-7/17 में

शमसुल होदा दुबई से जारी करता है फंड :
मंगलवार को जेल भेजने के बाद बुधवार को रिमांड पर लिया गया. आदापुर के थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने रक्सौल एसडीजे सर्वेश कुमार के न्यायालय में सात दिनों के रिमांड के लिए अर्जी दी थी. कोर्ट ने छह दिनों की ही स्वीकृति दी है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि कुछ जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. इस मामले का मास्टरमाइंड मोती पासवान है, जो नेपाल के ब्रजकिशोर गिरि से मिल कर विध्वंसक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में था. घोड़ासहन की पुलिस ने उसकी मंशा को चकनाचूर कर दिया. पूछताछ में कुछ सुराग मिलने पर जांच एजेंसियां विभागीय प्रक्रिया पूरी कर अपने साथ भी ले जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version