प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा एसपी को
पकड़ीदयाल : जायसवाल ट्रेडर्स पर एके 47 से फायरिंग और नप उपाध्यक्ष समेत तीन की निर्मम हत्या के विरोध में पकड़ीदयाल बाजार स्वत:स्फूर्त बंद रहा. बाजार के मुख्य चौराहा नेहरू चौक पर सड़क जाम कर रहे प्रर्दशनकारियों से वार्ता के दौरान एसपी जीतेन्द्र राणा को विरोध का सामना करना पड़ा. आक्रोशितों लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिससे पुलिस को वापस लौटना पड़ा. इस दौरान सभी दुकानें बंद रहीं.
सड़कों पर बड़ी गाडि़यों समेत छोटी गाडि़यों का परिचालन पूर्णत: बंद रहा, जिससे आम राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी. किसी अप्रिय वारदात से निपटने के लिए पूरा पकड़ीदयाल पुलिस छावनी में तब्दील रहा.चोरमा से लेकर मधुबनी पुल तक घटना से आक्रोशितों लोगों का हुजूम मौजूद था. इस दौरान मधुबन विधायक राणा रणधीर,मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार,चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता और पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव आक्रोशित के साथ नेहरू चौक के समीप बीच सडक पर धरना बैठ गये, जहां सैकड़ो लोग देर शाम तक डटे रहे.
घटना के बाद स्थानीय लोग भी दो राजनीतिक गुटों में बंटे दिखे. उक्त घटना शहर में पहली बार घटी, जिससे लोगों में खौफ कायम है. हालांकि पुलिस अभी पीडि़त परिवार और जायसवाल टेडर्स का कोई पाटर्नर को मूल कारण नहीं बता पा रही है. वहीं पीडि़त परिवार रंगदारी और पूर्व की किसी रंजिश से इंकार करते रहे. पुलिस कप्तान जीतेन्द्र राणा ने कहा उक्त घटना में प्रथम दुष्टया पताही कुख्यात टुन्ना सिंह गिरोह का हाथ हो सकता है. पुलिस घटना से बरामद एके 47 के खोखे और चर्चित सिरहां हत्याकांड के दौरान बरामद खोखे का मिलान कर आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल संदिग्ध अपराधियों के विरुद्ध पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के बाद एसपी श्री राणा पकड़ीदयाल थाने में कैंप करते रहे. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये एसडीओ शैलेश कुमार,एएसपी विजय कुमार,सिकरहना डीएसपी बमबम चौधरी,चकिया डीएसपी मुन्द्रिका प्रसाद,थानाध्यक्ष किरण कुमार,इंस्पेक्टर कन्हैया प्रसाद,सीओ रविश कुमार,मधुबन थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी,राजेपुर थानाध्यक्ष ललित सिंह,फेनहारा थानाध्यक्ष रोहित,पताही के नरेन्द्र कुमार,चकिया इंस्पेक्टर एके आजाद,समेत जिले व अनुमंडल सैकड़ों पुलिस बल तैनात थे.
