पकड़ीदयाल कांड एफसीआइ व खाद्यान्न से जुड़ा हो सकता है मामला
एक वर्ष पूर्व अपराधी संगठन ने मांगी थी रंगदारी पकड़ीदयाल की घटना निंदनीय है : विनोद पकड़ीदयाल : महागठबंधन के नेता विनोद श्रीवास्तव, सुरेश यादव, शिवजी राय ने शनिवार को जायसवाल ट्रेड्स जाकर पीड़ितों से घटना की विस्तृत जानकारी ली.व्यवसाइयों हरेंद्र प्रसाद,विनोद प्रसाद, भूषण जायसवाल के मांग पर वे डीएम, एसपी से शेखपुरवा रोड में […]
एक वर्ष पूर्व अपराधी संगठन ने मांगी थी रंगदारी
पकड़ीदयाल की घटना निंदनीय है : विनोद
पकड़ीदयाल : महागठबंधन के नेता विनोद श्रीवास्तव, सुरेश यादव, शिवजी राय ने शनिवार को जायसवाल ट्रेड्स जाकर पीड़ितों से घटना की विस्तृत जानकारी ली.व्यवसाइयों हरेंद्र प्रसाद,विनोद प्रसाद, भूषण जायसवाल के मांग पर वे डीएम, एसपी से शेखपुरवा रोड में पुलिस पिकेट खोलवाने, अस्पताल में ड्राक्टर की प्रतिनियुक्ति कराने, पीड़ितों को आर्म्स लाइसेंस देने की मांग की. जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि यह अपराधियो की कायरतापूर्ण कार्रवाई है. पूर्व विधायक शिवजी राय ने घटना की घोर निंदा की. सभी ने एक स्वर में घटना की भर्त्सना की.मौके पर अन्य लोगो के अलावे सुबोध यादव,संजय निराला, अशोक यादव ,पवन कुमार,लखिन्द्र यादव,नाशिमा खातून,डॉ नदीम अहमद, शुभम शर्मा कलावती देवी ,विनोद श्रीवास्तव सहित दर्जनों उपस्थित थे.