अपराधियों की सेंट्रल जेल में बनी तिकड़ी की जांच
मोतिहारी : पकड़ीदयाल तिहरे हत्याकांड में टुन्ना-राकेश गिरोह के अलावे सेंट्रल जेल मोतिहारी में बनी अपराधियों की तिकड़ी पर भी पुलिस ने जांच तेज कर दी है. जो कभी दो ध्रुव थे वो अभी तिकड़ी बनाकर काम कर रहे है. क्योंकि तिकड़ी के एक सदस्य का कारोबार हाल ही में चौपट हुआ है तो तीसरा […]
मोतिहारी : पकड़ीदयाल तिहरे हत्याकांड में टुन्ना-राकेश गिरोह के अलावे सेंट्रल जेल मोतिहारी में बनी अपराधियों की तिकड़ी पर भी पुलिस ने जांच तेज कर दी है. जो कभी दो ध्रुव थे वो अभी तिकड़ी बनाकर काम कर रहे है. क्योंकि तिकड़ी के एक सदस्य का कारोबार हाल ही में चौपट हुआ है तो तीसरा व्यक्ति पैक्स से जुड़ा हुआ है. इस घटना में एफसीआई के अलावे अन्य खाद्यान्न कारोबार से जोड़कर भी मामले की जांच आरंभ की गयी है. जायसवाल ट्रेडर्स से खाद्यान्न का कारोबार पटना, हरियाणा तक होता है. यह एक का नहीं बल्कि करीब छह लोगों का संयुक्त प्रतिष्ठान है. इसके अलावे एक दर्जन अन्य खाद्यान्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार पार्टनरशीप, रंगदारी व अन्य व्यवसायिक प्रतिस्पर्द्धा से जोड़कर भी पुलिस घटना की जांच कर रही है. एक वर्ष पहले एक अपराधी संगठन ने रंगदारी भी मांगी थी. मामले में अब तक पूर्व उपप्रमुख विजय राय(चोरमा) सहित चार लोग गिरफ्तार हो चुके है. पताही, शिवहर आदि स्थानों पर छापेमारी की गयी है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि टुन्ना अब पैसे लेकर घटनाओं को अंजाम दे रहा है. जमशेदपुर, मुजफ्फरपुर की घटना में उसका नाम आ चुका है लेकिन जेल में बनी नयी तिकड़ी की गतिविधियां भी संदेहास्पद है.
सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अवश्यकता हुई तो तीनों को रिमांड पर लिया जायेगा. यहां बता दें कि बुधवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने एके 47 से चार लोगों को निशाना बनाया, जिसमें तीन की मौत हो चुकी है. चौथे व्यक्त राधोश्याम पालदार रहमानिया नर्सिंग होम में ईलाजरत है.