मोतिहारी : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के नेपाल चीफ शमशुल होदा की कुंडली खंघाली जा रही है. इसके लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी शनिवार को मोतिहारी से नेपाल के लिए रवाना हो गये.वहां शमशुल की कुंडली खंघालने के साथ गिरफ्तार ब्रजकिशोर गिरि,मुजाहीद अंसारी, लड्डु गिरि सहित हिरासत में लिये गये दो अन्य संदिग्ध लोगों से पूछताछ होगी.सूत्रों के अनुसार,मोतिहारी पुलिस कस्टडी में मोती पासवान,उमाशंकर पटेल व मुकेश कुमार ने सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष शमशुल व ब्रजकिशोर गिरि को आइएसआइ का मुख्य सरगना बताया है.
साथ ही कानपुर रेल हादसा व घोड़ाहसन रेलवे ट्रैक पर उनके इशारे पर आइइडी लगाने की बात स्वीकारी है.जिसके बाद देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गये है. एनआइए व यूपी एटीएस के अधिकारियों की टीम तीन दिनों की कड़ी पूछताछ के बाद शमशुल व ब्रजकिशोर के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने नेपाल गयी है.उमाशंकर के मोबाइल फोनबुक में नेपाल के करीब 23 कंटेक्ट नंबर मिले है.सुरक्षा एजेंसियों के लिए उक्त मोबाइल नंबर भी जांच के दायरे में है.
बताया जा रहा है कि नेपाल गये सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी उन मोबाइल नंबरों का कॉल डिटेल भी निकलवाने का प्रयास करेगी. बताते चले कि नेपाल में गिरफ्तार ब्रजकिशोर गिरि आइएसआइ के नेपाल चीफ शमशुल होदा का राइट हैंड है. कानपुर रेल हादसे में पहचान होने पर सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर नेपाल पुलिस ने ब्रजकिशोर गिरफ्तार किया. नेपाल पुलिस के साथ ब्रजकिशोर गिरि की मुठभेड़ हुई, जिसमें ब्रजकिशोर के पैर में गोली लगी है. उसका इलाज नेपाल के नारायणी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.