गजेंद्र से मधुबन की चांदनी का भी कनेक्शन
पड़ताल. चकिया की हसीना के साथ चांदनी की तलाश में छापा, गजेंद्र के करीबियों की खोजप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या […]
पड़ताल. चकिया की हसीना के साथ चांदनी की तलाश में छापा, गजेंद्र के करीबियों की खोज
मोतिहारी : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के मोतिहारी मॉड्यूल में चकिया के बाद मधुबन की चांदनी नाम की एक लड़की भी है. चांदनी का आइएसआइ से सीधा कनेक्शन नहीं है, लेकिन उसका संबंध आइएसआइ के स्लीपर सेल एजेंट गजेंद्र शर्मा से बताया जा रहा है. गजेंद्र और चांदनी के व्यवसायिक रिश्ते (गायकी) को लेकर सुरक्षा एजेंसी उसकी तलाश में है. गजेंद्र से उसके संबंध होने के कारण वह जांच के दायरे में है. चकिया के बाद चांदनी की खोज में मधुबन में छापेमारी की गयी, लेकिन घर पर नहीं मिली. आदापुर के बखरी निवासी गजेंद्र शर्मा की दुकान पर ताला लटक रहा है. वह नेपाल में छुपा हुआ है, ऐसी आशंका सुरक्षा
एजेंसियों को है. सुरक्षा एजेंसी के साथ जिला पुलिस की टीम भी गजेंद्र शर्मा से जुड़े लोगों की कुंडली खंघाल रही है, जिसमें घोड़ासहन, चिरैया, आदापुर, रक्सौल व छौड़ादानो के डेढ दर्जन से अधिक लोगों का नाम शामिल है. हालांकि इस संबंध में अधिकारिक तौर पर कुछ बताया नहीं जा रहा. खुफिया एजेंसी भी गजेंद्र के करीबियों का नाम गोपनीय रख जांच में जुटी है.