पकड़ीदयाल कांड शातिर टुन्ना सिंह पर एक लाख का इनाम
मोतिहारी : पकड़ीदयाल तिहरे हत्याकांड में शातिर टुन्ना सिंह पर एक लाख का इनाम घोषित होगा. इसके लिए एसपी जितेंद्र राणा ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है. वहीं सिरहा के सामूहिक हत्या के आरोपित राकेश सिंह पर भी इनाम घोषित किया जा रहा है. इसके लिए भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. एसपी जितेंद्र राणा […]
मोतिहारी : पकड़ीदयाल तिहरे हत्याकांड में शातिर टुन्ना सिंह पर एक लाख का इनाम घोषित होगा. इसके लिए एसपी जितेंद्र राणा ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है. वहीं सिरहा के सामूहिक हत्या के आरोपित राकेश सिंह पर भी इनाम घोषित किया जा रहा है. इसके लिए भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि रविवार को पकड़ीदयाल थाना में एसआइटी अिधकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने दोनों घटनाओं की समीक्षा के बाद एसआइटी को कई बिंदुओं पर छानबीन का निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि टुन्ना पर एक लाख के इनाम का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. वहीं राकेश सिंह पर भी इनाम घोषित करने के लिए कार्रवाई चल रही है. एसपी के अनुसार, पकड़ीदयाल तिहरे हत्याकांड में गिरफ्तार चार आरोपितों चोरमा के विजय यादव, मधुबन के श्याम पटेल, अजगरी के प्रिंस सिंह व सचिन सिंह को रिमांड पर लेकर
शातिर टुन्ना सिंह
पूछताछ होगी. उनका आपराधिक इतिहास रहा है. पकड़ीदयाल की घटना से उनके कनेक्शन का पता चला है. फरार टुन्ना सिंह व राकेश सिंह की गिरफ्तारी के लिए मोतिहारी व मुजफ्फरपुर के ठिकानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. 19 जनवरी की शाम अपराधियों ने पकड़ीदयाल में एके-47 से चार लोगों को छलनी कर दिया था. उसमें नपं के उपमुख्य पार्षद मनोज कुमार सहित गल्ला व्यवसायी चुमन कुमार व एक मजदूर की मौत हो गयी थी, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल था. उसका इलाज चल रहा है.