मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में करीब 162 टीइटी के संदिग्ध व फर्जी शिक्षकों का जांच चल ही रही थी कि इस बीच 113 नियोजित शिक्षकों की सूची व टीइटी प्रमाण पत्र गायब हो गया है. पत्र जिला शिक्षा कार्यालय से गायब हुआ है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीइओ वर्षा सहाय ने डीपीओ स्थापना नारद द्विवेदी व शिक्षक नियोजन प्रभारी लिपिक (तत्कालीन) भरत राम से जवाब तलब किया है. कार्यालय से 131 नियोजित शिक्षकों की संचिका गायब होने से अधिकारी व कर्मियों में हड़कंप मचा है. टोला सेवकों की रिक्ति से अधिक बहाली को लेकर राज्य स्तर पर सुर्खियों
Advertisement
मोतिहारी में 113 नियोजित शिक्षकों की संचिका गायब
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में करीब 162 टीइटी के संदिग्ध व फर्जी शिक्षकों का जांच चल ही रही थी कि इस बीच 113 नियोजित शिक्षकों की सूची व टीइटी प्रमाण पत्र गायब हो गया है. पत्र जिला शिक्षा कार्यालय से गायब हुआ है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीइओ वर्षा सहाय ने डीपीओ स्थापना […]
मोतिहारी में 113
में रहा जिला शिक्षा विभाग एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. 162 शिक्षकों की पूर्व से जांच चल ही रही थी कि फिर 131 शिक्षकों की संचिका गायब कैसे हो गयी. जबकि विभाग में तत्कालीन डीइओ जयचंद्र श्रीवास्तव और स्थापना डीपीओ नारद द्विवेदी के 2147 नियोजित शिक्षकों की संचिका पर हस्ताक्षर हैं. जब नयी डीइओ वर्षा सहाय ने जांच के लिए संचिका मांगी तो 2147 की जगह 2034 नियोजित शिक्षकों की संचिका ही दी गयी. ऐसे में 113 शिक्षक कौन हैं, जिनकी संचिका गायब है.
सभी बीइओ से मांगा गया जवाब
मामले को लेकर डीइओ ने सभी बीइओ से लिखित जवाब मांगा गया है. उनसे पूछा गया है कि उनकी ओर से विभाग को जो सूची दी गयी है वह सही है और उससे अधिक शिक्षक न कार्य कर रहे हैं और न वेतन भुगतान ले रहे हैं. 162 शिक्षकों के संदर्भ में जांच चल रही है. इस बीच 113 शिक्षकों की संचिका गायब होना गंभीर मामला है. संबंधित अधिकारी व कर्मी से जवाब-तलब किया गया है. संचिका न मिलने पर दोषी के खिलाफ कारवाई होगी.
वर्षा सहाय, डीइओ, पूर्वी चंपारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement