रक्सौल में छह हजार घूस लेते दारोगा िगरफ्तार

आदापुर (रक्सौल) : निगरानी टीम ने हरपुर थाना के दारोगा त्रिलोकी नाथ ओझा को छह हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी थाना चौक के पास एक चाय की दुकान से हुई. गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम ने दारोगा को अपने साथ पटना लेकर चली गयी. दारोगा ने एक मामले में मदद करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 5:21 AM

आदापुर (रक्सौल) : निगरानी टीम ने हरपुर थाना के दारोगा त्रिलोकी नाथ ओझा को छह हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी थाना चौक के पास एक चाय की दुकान से हुई. गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम ने दारोगा को अपने साथ पटना लेकर चली गयी. दारोगा ने एक मामले में मदद करने के एवज में एक व्यक्ति से दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. बाद में मामला छह हजार रुपये पर तय हुआ था. जानकारी के मुताबिक

रक्सौल में छह…
थाना क्षेत्र के नायक टोला गांव निवासी ओमप्रकाश साह पर अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत कांड संख्या 152/15 दर्ज था. इसी मामले में चार्जशीट दाखिल करने व मदद करने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी, लेकिन छह हजार रुपये में मामला तय हुआ था. दारोगा को छह हजार लेते एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया.
ओमप्रकाश साह ने बताया कि रिश्वत मांगे जाने की सूचना उन्होंने निगरानी टीम को दी गयी थी. इसके बाद टीम ने अपना जाल बिछाया था. निगरानी टीम का नेतृत्व निगरानी डीएसपी मोहम्मद जियाउद्दीन कर रहे थे. बताया जाता है कि दारोगा त्रिलोकी नाथ ओझा को एक साल पहले ही पदोन्नति मिली थी और वे जमादार से दारोगा बने थे. इसके बाद उनकी प्रतिनियुक्ति हरपुर थाना में हुई थी. इधर, इस गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. निगरानी टीम गिरफ्तारी के बाद त्रिलोकी नाथ मिश्रा को अपने साथ पटना ले गयी. जबकि सूचक ओमप्रकाश साह के भी निगरानी टीम के साथ जाने की सूचना है. इस संबंध में हरपुर थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि मैं अभी थाना से बाहर किसी अन्य मामले की जांच में हूं, थाना आने के बाद ही कुछ कह सकता हूं.
हरपुर थाना में पदस्थापित हैं
दारोगा त्रिलोकी नाथ ओझा
चार्जशीट दाखिल करने के लिए मांगे थे 10 हजार रुपये
छह हजार रुपये में तय हुआ था सौदा
चाय की दुकान में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version