26 जनवरी को लेकर अलर्ट सिमी के ट्रेंड आतंकी कर सकते हैं हमला

मोतिहारी : गणतंत्र दिवस पर आतंकी संगठन रेलवे को निशाना बना सकते हैं. आइएसआइ के इशारे पर सिमी के 30 आतंकियों को ट्रेंड करने के खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गये हैं. आतंकी ट्रेन डिरेल करने की नयी तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं. सूचना पर रेलवे प्रशासन ने अपनी एजेंसियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 5:34 AM

मोतिहारी : गणतंत्र दिवस पर आतंकी संगठन रेलवे को निशाना बना सकते हैं. आइएसआइ के इशारे पर सिमी के 30 आतंकियों को ट्रेंड करने के खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गये हैं. आतंकी ट्रेन डिरेल करने की नयी तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं. सूचना पर रेलवे प्रशासन ने अपनी एजेंसियों को आगाह कर दिया है. इसके बाद सभी रेल व आरपीएफ थानाें को अलर्ट किया गया है. समस्तीपुर मंडल के एसआरपी वीरेंद्र नरायण झा

26 जनवरी को…
ने बताया कि मंडल के सभी रेल थानों को अलर्ट रहने व चुस्ती से निरीक्षण का निर्देश दिया गया है. वहीं, आरपीएफ व जिला पुलिस को भी अागाह किया गया है. जिला पुलिस को पत्र भेज सहयोग मांगा गया है. जिला पुलिस को रेल खंड के ट्रैक व पुल-पुलिया की निगरानी में चौकीदारों की तैनाती करने को कहा है. वहीं, रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए पायलट इंजन चलाने का प्रस्ताव रेल मंडल को दिया गया है. एसआरपी ने बताया कि 25 से 27 जनवरी तक रेलखंड पर रात में ट्रेनों का परिचालन पायलट इंजन से कराने की पहल हुई है. पायलट इंजन उपलब्ध होने पर जीआरपी व आरपीएफ ज्वाइंट अभियान चलायेंगे.

Next Article

Exit mobile version