-होम सिग्नल पर 15 मिनट रुकी सप्तक्रांति
-मेन ट्रैक खाली नहीं रहने से स्टेशन पर खड़ी रही डाउन मिथिला
मोतिहारीः बापूधाम रेलवे स्टेशन यार्ड में टूटी रेल पटरी पर मंगलवार की दोपहर तक ट्रेन सरपट दौड़ती रही. यह महज संयोग ही रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ. मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने वाली सप्तक्रांति स्टेशन के स्टेशन पर आने से पहले यार्ड में टूटी रेल पटरी पर की मैन की नजर पड़ी. इसके बाद आनन-फानन में सप्तक्रांति को होम सिगनल पर ही रोक कर टूटी रेल पटरी का मरम्मत किया गया. उसके बाद सप्तक्रांति स्टेशन पहुंची. इस दौरान होम सिगनल पर करीब 15 मिनट तक सप्तक्रांति रुकी रही. वहीं मेन ट्रैक खाली नहीं रहने के कारण डाउन मिथिला एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी रही.
घटना की पुष्टि करते हुए पीडब्ल्यूआइ जीवछ पासवान ने बताया कि टूटी हुई रेल पटरी की मरम्मत कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पानी टंकी के समीप मेन लाइन टूटी हुई थी. इस बात से रेल प्रशासन अंजान था. लाइन कैसे और कब टूटा इसकी पुष्ट जानकारी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन दोपहर में की मैन के निरीक्षण में जब मामला सामने आया तो सूचना पर परिचालन विभाग में हड़कंप मच गया.
चूंकि दिल्ली जाने वाली सप्तक्रांति इसी लाइन पर आ रही थी. आपाधापी में स्टेशन पर इन कर रही सप्तक्रांति को सिगनल रेड कर आउटर पर रोक दिया गया, जबकि इसके पहले इसी ट्रैक से अप मिथिला, अप बांद्रा सहित कई गाड़ियां गुजर चुकी थीं. यहां बताते चले कि मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर रेल पटरी टूटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. इससे पहले 11 फरवरी को सुगौली-सेमरा के बीच किलोमीटर 183/4-5 तथा पिपरा-चकिया के बीच किलोमीटर 139/5-6 के पास रेल पटरी टूटी थी. इसके संबंध में पीडब्ल्यूआइ जीवछ पासवान का कहना है कि ठंड के दिनों में सिकुरन के कारण रेल पटरी टूटती है. इसको लेकर ट्रैक का नियमित जांच होते रहती है.