मोतिहारीः आनंद बिहार दिल्ली से मुजफ्फरपुर जाने वाली डाउन सप्तक्रांति ट्रेन में कोट कंडक्टर व एक अन्य रेल कर्मी के बीच हुए विवाद में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई है. मामले में दोनों गुट ने एक-दूसरे को आरोपित करते हुए मारपीट करने एवं नकद रुपये व आभूषण छीनने का आरोप लगाया है.
घटना सोमवार 24 फरवरी को डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के एसी फस्र्ट क्लास में जीवधारा व पीपरा स्टेशन के बीच हुई. नरकटियागंज में मालगार्ड के पद पर कार्यरत मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के बाजी राउत निवासी सुमन कुमार सिंह प्रथम गुट के आवेदन पर जीआरपी थाना में कांड संख्या 4/14 दर्ज की गयी है. इसमें उन्होंने टीटीइ रंजीत कुमार को आरोपित करते हुए उन पर सहयोगी के साथ मिलकर मारपीट करने एवं नकद पांच हजार सहित पर्स व घड़ी छीन लेने का आरोप लगाया है.
वहीं, दूसरे गुट से मुजफ्फरपुर बेस के प्रधान टिकट निरीक्षक रंजीत कुमार के आवेदन पर कांड संख्या 5/14 दर्ज की गयी है. आवेदन में कोच कंडक्टर रंजीत कुमार ने टिकट मांगने पर र्दुव्यवहार करने एवं मारपीट कर गले से सोने की चेन, घड़ी एवं नकद पंद्रह सौ रुपये छीन लेने का आरोप लगाते हुए मालगार्ड सुमन कुमार सिंह को आरोपित किया है. इसकी पुष्टि रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने की. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.