डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु आज करेंगे जलाभिषेक, तैयारियां पूरी

अरेराज : बसंत पंचमी के अवसर पर भूतभावन बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में बुधवार को डेढ़ लाख से अधिक कांवरिया करेंगे जलाभिषेक. कांवरियों की जलाभिषेक में कोई भी परेशानी नहीं हो इसको लेकर न्यास समिति व अनुमंडल प्रशासन हर बिंदु को ध्यान में रखकर तैयारी पूरी कर ली गई है. मंदिर परिसर से लेकर हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 4:47 AM

अरेराज : बसंत पंचमी के अवसर पर भूतभावन बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में बुधवार को डेढ़ लाख से अधिक कांवरिया करेंगे जलाभिषेक. कांवरियों की जलाभिषेक में कोई भी परेशानी नहीं हो इसको लेकर न्यास समिति व अनुमंडल प्रशासन हर बिंदु को ध्यान में रखकर तैयारी पूरी कर ली गई है. मंदिर परिसर से लेकर हर पड़ाव स्थल व मुख्य चौक से लेकर भैरव स्थान मंदिर तक प्रकाश, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं. जांच के लिए भी पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है, जो सभी पड़ाव स्थलों पर भ्रमण कर निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिस बल की टीम का गठन किया गया जो असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखेगी. मंदिर के प्रवेश द्वार पर मेटल डिडेक्टर के साथ दर्जनों सीसीटीबी कैमरा से सुरक्षा पर नजर रखी जायेगी. दवा के साथ मेडिकल टीम उपस्थित रहेगी.

कांवरियों से पटी शिवनगरी : बसंत पंचमी के अवसर पर जलाभिषेक के लिए पड़ोसी देश नेपाल सहित बिहार के भिन्न-भिन्न जिलों से कांवरिया पहलेजा, डोरी गंज, प्रयाग सहित नदियों से जलभरी कर कांवरियों का जत्था शिवनगरी पहुंचा है. सभी कांवरियों का जत्था हाई स्कूल परिसर, अस्पताल परिसर, प्रखंड परिसर, पुरानी मठ सहित स्थानों पर डेरा डाल कर रुके हैं.
क्या कहते हैं पदाधिकारी : न्यास समिति अध्यक्ष सह एसडीओ विजय कुमार पांडेय ने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर शिव नगरी में आने वाले कांवरियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको ध्यान में रखकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
कांवरियों से अपील है की विधि व्यवस्था में सहयोग करें. प्रशासन हर कदम पर आपके साथ है.

Next Article

Exit mobile version