11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेन स्नेचर रिशु व शातिर चोर बिट्टू हुए गिरफ्तार

दोनों पर नगर व छतौनी में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज मोतिहारी : शहर के अलग-अलग जगहों से एक्सपर्ट चेन स्नेचर सहित दो शातिर बदमाश पकड़े गये. धर्मसमाज चौक से चेन स्नेचर रिशु कुमार पकड़ा गया, जबकि जानपुल चौक से शातिर चोर बिट्टु मियां को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.दोनों बदमाशों पर नगर […]

दोनों पर नगर व छतौनी में दो

दर्जन से अधिक मामले दर्ज
मोतिहारी : शहर के अलग-अलग जगहों से एक्सपर्ट चेन स्नेचर सहित दो शातिर बदमाश पकड़े गये. धर्मसमाज चौक से चेन स्नेचर रिशु कुमार पकड़ा गया, जबकि जानपुल चौक से शातिर चोर बिट्टु मियां को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.दोनों बदमाशों पर नगर व छतौनी थाना में डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी व छीनतई के मामले दर्ज है.नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि नकछेट टोला के शातिर बिट्टु मियां चोरी की पांच घटनाओं में पिछले तीन साल से फरार चल रहा था. पुलिस उसकी तलाश में लगी थी.उसके विरूद्ध नकछेद टोला के इस्तेयाक अहमद व शारजहां खातून के घर का ताला तोड़ चोरी की घटना में नामजद प्राथमिकी दर्ज है. वहीं कांड संख्या 271/14 (गृहभेदन), 267/16 (हनुमानगढी में गैराज से चोरी) सहित
अन्य घटनाओं में भी उसका नाम आया था. पूछताछ में उसने करीब एक दर्जन से अधिक चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम का खुलासा किया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इंस्पेक्टर ने चेन स्नेचर धर्मसमाज मुहल्ला के रिशु कुमार के कारनामों का खुलासा करते हुए बताया कि उसपर चेन स्नेचिंग व झपटमारी का एक दर्जन मामला दर्ज है. मॉर्डन पब्लिक स्कूल के पास मोबाइल, छतौनी बैंक ऑफ इंडिया से पैसा लेकर जा रहे एक व्यक्ति से 49 हजार, चांदमारी चौक पर एक महिला से एक लाख 20 हजार, हॉस्पिटल रोड, गायत्री मंदिर व बलुआ ओवर ब्रीज पर महिलाओं से चेन स्नेचिंग सहित बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उसके दो साथी सुगौली पचभिड़वा के मुन्ना कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना के गड़हिया निवासी अर्जुन दास की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है. पूछताछ में रिशु ने फरार दो साथी हनुमानगढ़ी के मंडवा व बनियापट्टी के गोलू सोनार का नाम बताया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, नाका एक प्रभारी विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel