पंचायत में चली गोली दो घायल, एक गंभीर
रक्सौलः शहर के कौड़िहार चौक स्थित मंदिर के समीप पंचायत के दौरान एक युवक द्वारा गोली चलाने से दो लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने गोली चलाने वाले युवक को पिटायी के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भरत साह और किशोरी साह […]
रक्सौलः शहर के कौड़िहार चौक स्थित मंदिर के समीप पंचायत के दौरान एक युवक द्वारा गोली चलाने से दो लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने गोली चलाने वाले युवक को पिटायी के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भरत साह और किशोरी साह के बीच विवाद को लेकर बुधवार को पंचायत की जा रही थी. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच गहमा-गहमी हो गयी. देखते ही देखते पंच के रूप में मौजूद योगेंद्र साह के पुत्र अजय साह ने गोली चला दी जिसमें गोली लगने से राजेश्वर साह और शेख हकीद घायल हो गये. घायल राजेश्वर साह की हालत चिंताजनक है. उन्हें इलाज के लिए डंकन अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटनास्थल पहुंचे एसडीपीओ जीतेंद्र पांडेय ने बताया कि भूमि विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत की जा रही थी. इसी बीच युवक ने गोली चला दी. इसमें दो लोगों के घायल होने की सूचना है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. इसमें भू-माफिया की संलिप्तता की आशंका है. एसडीपीओ के साथ रक्सौल थाना के दारोगा सज्जाद गद्दी, मनोज सिंह सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे.