महाशिवरात्रि आज, मठ-मंदिर सज कर तैयार

मोतिहारीः महाशिवरात्रि पर शिवालयों में पूजा अर्चना की सारी तैयारियों पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को भोले बाबा पर भक्त जलाभिषेक करेंगे. इसको लेकर जिला मुख्यालय के विभिन्न शिव मंदिरों की साफ -सफाई से लेकर रंगरोगन के साथ लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे सुरक्षा का भी तगड़ा इंतजाम किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2014 6:04 AM

मोतिहारीः महाशिवरात्रि पर शिवालयों में पूजा अर्चना की सारी तैयारियों पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को भोले बाबा पर भक्त जलाभिषेक करेंगे. इसको लेकर जिला मुख्यालय के विभिन्न शिव मंदिरों की साफ -सफाई से लेकर रंगरोगन के साथ लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है.

इसके अलावे सुरक्षा का भी तगड़ा इंतजाम किया गया है. जलाभिषेक को लेकर मंदिरों में उमड़ने वाले भक्तों के जनसैलाब को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों को तैनात किया गया है. महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर कई जगह भंडारा का आयोजन भी होगा. जिला मुख्यालय में नरसिंह बाबा मठ, चंचल बाबा मठ, नगर थाना व कस्टम कार्यालय परिसर स्थित शिवमंदिर अन्य मठ-मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर एक दिन पहले से ही भजन कीर्तन शुरू है.

वहीं कई जगह रात्रि में जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इधर प्रसिद्ध अरेराज सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर, केसरिया स्थित केशरनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर विशेष इंतजाम किया गया है. एक रोज पहले से ही भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. बुधवार शाम तक हजारों की संख्या में भक्त जलाभिषेक को पहुंच चुके थे. इन दोनों जगहों पर सुरक्षा का खासे इंतजाम किया गया है.

Next Article

Exit mobile version