हमले में दो पुलिसकर्मी घायल
मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बतरौलिया चौक पर मंगलवार की रात में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर अवैध शराब कारोबारी ने हमला कर दिया. इसमें गृहरक्षक जवान रमाकांत प्रसाद यादव व एसपीओ विनोद राय घायल हो गये. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हमलावर चिरकुट पंडित को धर दबोचा. वह बतरौलिया गांव का रहने […]
मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बतरौलिया चौक पर मंगलवार की रात में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर अवैध शराब कारोबारी ने हमला कर दिया. इसमें गृहरक्षक जवान रमाकांत प्रसाद यादव व एसपीओ विनोद राय घायल हो गये. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हमलावर चिरकुट पंडित को धर दबोचा. वह बतरौलिया गांव का रहने वाला है. चौक पर उसकी तास-भुजा की दुकान है. उसकी निशानदेही पर तलाशी के दौरान दुकान से अवैध नकली शराब बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार, बतरौलिया चौक पर चिरकुट पंडित के ताज-भुजा की दुकान में अवैध शराब बिक्री की शिकायत लगातार मिल रही थी. इसके बाद मंगलवार को दारोगा एजाज कौसर, जमादार सुरेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ छापेमारी करने पहुंचे. पुलिस को देखते ही उसने हमला कर दिया. इसमें गृहरक्षक जवान व एसपीओ घायल हो गये. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि उसके दुकान से सात बोतल बियर व 103 पीस देसी शराब का पाउच बरामद हुआ है. इस मामले में जमादार सुरेंद्र कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जब्त शराब के सैंपल को जांच के लिए उत्पाद विभाग के पास भेजा गया है, ताकि यह पता चल सके कि बियर की बोतल व देसी शराब की पाउच असली है या नकली. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
हथियार के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा शराबी
घोड़ासहन . थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव में बुधवार को हथियार के बल पर एक शराबी ने जमकर उपद्रव मचाया. वह नशे में धुत होकर हाथ में हथियार लिए गांव में घुम-घुम कर गाली-गलौज कर रहा था. आजिज होकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस राजवाड़ा गांव पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ललित कुमार ने की. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति उसी गांव का कपिलदेव राय है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे दारोगा सुबोध कुमार, सअनि बसंत सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे.