पूर्वी चंपारण : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया स्थित सरकारी अस्पताल में एक महिला ने अजीबोगरीब बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे को देखने के लिये आस-पास के गांवों से भारी संख्या में महिलाओं और लोगों की भीड़ जुट रही है. वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं. डॉक्टरों के मुताबिक मां और पिता के जीन में हुए म्यूटेशन की वजह से ऐसा बच्चे पैदा होते हैं. जन्म के बाद बच्चे का पूरा शारीरिक विकास नहीं हुआ है. सभी अंग आधे-अधूरे हैं और वह देखने में पूरी तरह एलियन की तरह है. बच्चे की आंखें पूरी तरह बड़ी-बड़ी और सिर एक तरह से है ही नहीं. डॉक्टरों के मुताबिक यह बच्चा ज्यादा से ज्यादा तीन दिनों तक जिंदा रह पायेगा.
जानकारी के मुताबिक महिला के प्रसव के बाद अस्पताल कर्मचारी काफी जोर-जोर से चिल्लाकर सबको बताने लगे. कर्मचारियों के मुताबिक बच्चे का सही ढंग से विकास नहीं हुआ है और वह देखने में काफी भयानक दिख रहा था. यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैली और भारी संख्या में लोग जमा हो गये. अस्पताल के कर्मचारी सहित बाकी लोग भी काफी हैरान हैं. चिकित्सा कारणों से बच्चे को इलाज के लिये मोतिहारी रेफर कर दिया गया है.

