मोतिहारी में मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, लाठीचार्ज
मोतिहारी : बिहार में पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में ढाका थाना क्षेत्र के गांधी चौककेपास आजमूर्तिविसर्जन के दौरान डीजेबजाने को लेकर छात्रों और पुलिसकेबीच झड़प होने की खबर है. इस दौरानछात्रों नेपुलिस पर रोड़ेबाजीभी की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बलप्रयोग करते हुए छात्राें पर लाठीचार्ज किया. वहीं, बिना वरीय पदाधिकारी के आदेश पर लाठीचार्ज […]
मोतिहारी : बिहार में पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में ढाका थाना क्षेत्र के गांधी चौककेपास आजमूर्तिविसर्जन के दौरान डीजेबजाने को लेकर छात्रों और पुलिसकेबीच झड़प होने की खबर है. इस दौरानछात्रों नेपुलिस पर रोड़ेबाजीभी की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बलप्रयोग करते हुए छात्राें पर लाठीचार्ज किया. वहीं, बिना वरीय पदाधिकारी के आदेश पर लाठीचार्ज करनेवाले ढाका थाना के मुंशी मो. औरंगजेब को निलंबित कर दिया गया है.
जिसकी पुष्टि करते हुए एसडीओ मनोज कुमार रजक ने बताया कि फिलहाल मामला शांत हो गया है. विदित हो कि ढाका सरस्वती पूजा के भसान हेतु डीजे बजाने पर प्रतिबंध को लेकर ढाका पटेल नगर पूजा कमिटी के सदस्यों सहित अन्य छात्रों का झुंड गांधी चौक परएकत्रित होकर टायर जलाकर प्रशासन विरोधी नारा लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे. मामला शांत करने के उदेश्य से एसडीओ श्री कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. आंदोलनकारी छात्रों से वार्ता का प्रयास कर ही रहे थे. इसी बीच मुंशी सह जमादार औरंगजेब ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चटकाना शुरू कर दिया.
जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पलटवारकरतेहुए उक्त मुंशी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को थाने तक खदेड़नाशुरू करनेके साथ ही रोड़ा पत्थर से प्रहार शुरू कर दिया. स्थिति की भयावहता को देखते हुए एसडीओ व स्थानीय बुद्दिजीवीयों ने पहल कर मामला को शांत करा दिया गया. फिलवक्त मामला शांतलेकिन तनावपूर्ण बना हुया है.