उग्र भीड़ ने पुलिसवालों को खदेड़ा

हंगामा. प्रतिमा विसर्जन विवाद के निबटारे के लिए चल रही थी वार्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज पुलिस के दुर्व्यवहार से आक्रोशित थे लोग एसडीओ से वार्ता के दौरान बिना आदेश चटकायीं लाठियां अनुशासनहीनता में थाने का मुंशी निलंबित सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर था विवाद सिकरहना : ढाका पटेल नगर पूजा समिति के तिथि से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 12:44 AM

हंगामा. प्रतिमा विसर्जन विवाद के निबटारे के लिए चल रही थी वार्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पुलिस के दुर्व्यवहार से आक्रोशित थे लोग
एसडीओ से वार्ता के दौरान बिना आदेश चटकायीं लाठियां
अनुशासनहीनता में थाने का मुंशी निलंबित
सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को लेकर था विवाद
सिकरहना : ढाका पटेल नगर पूजा समिति के तिथि से पूर्व मूर्ति विसर्जन को लेकर ढाका थानाध्यक्ष द्वारा गुरुवार को किये गये दुर्व्यवहार के बाद पूजा समिति के सदस्यों का आक्रोश भड़क गया. आक्रोशित लोगों ने ढाका गांधी चौक पर टायर जलाकर करीब दो घंटा जाम कर दिया. साथ ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना पर एसडीओ मनोज कुमार रजक जाम स्थल पर पहुंचे व आक्रोशित लोगों को समझाने में लगे रहे. इस बीच ढाका थाना के मुंशी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अचानक लाठी चार्ज कर दिये जाने के बाद मामला और भड़क गया. आक्रोशित लोग उग्र हो गये तथा पुलिस कर्मियों के साथ उलझ गये.
लाठी चार्ज में शामिल पुलिस कर्मियों पर ईंट, पत्थर आदि बरसाने लगे. एकत्रित भीड़ व महिलाओं ने पुलिस बलों को झाडू-डंडा से खदेड़ कर थाना परिसर में घुसा दिया. इस क्रम में कई पुलिसवाले पीटे भी गये. हालांकि एसडीओ श्री रजक की सुझबूझ के कारण मामला हिंसक रूप नहीं ले सका. आंदोलन कर्मियों व एसडीओ के बीच समझौता के बाद स्थिति सामान्य हुई. इधर बगैर वरीय अधिकारियों की अनुमति के लाठीचार्ज करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने ढाका थाना के मुंशी औरंगजेब खां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य पुलिस कर्मियों के भूमिका की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version