दाे गुटों के विवाद में चला फरसा, एक गंभीर
पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के सूर्यपुर गांव में दो पक्षों में हुए विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रूपेश कुमार को विरोधियों ने फरसा से वार कर जख्मी कर दिया गया. मारपीट का कारण आरोपियों द्वारा की गयी सड़क अतिक्रमण का विरोध […]
पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के सूर्यपुर गांव में दो पक्षों में हुए विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रूपेश कुमार को विरोधियों ने फरसा से वार कर जख्मी कर दिया गया. मारपीट का कारण आरोपियों द्वारा की गयी सड़क अतिक्रमण का विरोध किया जाना है.
इस संबंध में पुलिस कैंप को दिये गये फर्द वयान के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसने गांव के ललन साह, चंदन, कुंदन, नंदन साह व मनोरमा देवी पर मारपीट कर घायल करने व घर में घुस कर बक्सा से सोना-चांदी के जेवरात लूटने का आरोप लगाया है. वहीं बचाने आयी मां के गले से मंगल सूत्र एव अटैची से पचीस हजार रुपया नकद लूटने का आरोप लगाया है. पुष्टि थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने की है.
पिकअप वैन की ठोकर से बच्ची घायल : गोविंदगंज ़ बलहा-मलाही मुख्य मार्ग पर ममरखा ईंट भट्ठा के पास पिकअप वैन की ठोकर से सात वर्षीय बच्ची घायल हो गयी है. घायल बच्ची ममरखा के विनोद पंडित की पुत्री दीपा कुमारी है. उसका इलाज मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है.
उक्त बच्ची सड़क किनारे खेल रही थी कि मलाही की ओर जा रही अज्ञात पिकअप वैन की चपेट में आकर घायल हो गयी.