आइएसआइ के तीनों संदिग्ध एजेंट पटना के बेउर जेल होंगे शिफ्ट
मोतिहारी : घोड़ासहन रेल ट्रैक आइइडी मामले में गिरफ्तार तीनों संदिग्धों को पटना के बेउर जेल में शिफ्ट किया जायेगा. एनआइए की अर्जी पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को बेतिया रेल न्यायालय ने यह आदेश दिया. कोर्ट ने संदिग्ध मोती पासवान, उमाशंकर पटेल एवं मुकेश यादव को हाइ सिक्यूरिटी में बेउर जेल ले जाने का […]
मोतिहारी : घोड़ासहन रेल ट्रैक आइइडी मामले में गिरफ्तार तीनों संदिग्धों को पटना के बेउर जेल में शिफ्ट किया जायेगा. एनआइए की अर्जी पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को बेतिया रेल न्यायालय ने यह आदेश दिया. कोर्ट ने संदिग्ध मोती पासवान, उमाशंकर पटेल एवं मुकेश यादव को हाइ सिक्यूरिटी में बेउर जेल ले जाने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक घोड़ासहन एवं कानपुर रेल मामलों में एनआइए में तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. मामले की सुनवाई पटना के विशेष कोर्ट में होगी.
रेल पुलिस ने कोर्ट के माध्यम से सौंपा घोड़ासहन आइइडी केस. गुरुवार को रेल पुलिस ने न्यायालय के माध्यम
आइएसआइ के तीनों
से केस को एनआइए को सौंप दिया है. घोड़ासहन आइइडी कांड की अनुसंधान कर रही रेल पुलिस ने बेतिया रेल न्यायालय के आदेश पर कांड से जुड़े सभी कागजात एवं साक्ष्य कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां न्यायालय ने केस हैंडओवर करते हुए संबंधित कागजात एनआइए को सौंपने का आदेश दिया. इसकी पुष्टि करते घोड़ासहन कांड का अनुसंधान कर रही रेल पुलिस टीम के प्रभारी सह डीएसआपी रमाशंकर उपाध्याय ने बताया कि गृह मंत्रालय से केस हैंडओवर करने का पत्र प्राप्त हुआ, जिसके आलोक में न्यायालय के मार्गदर्शन पर संदिग्धों के सेलफोन कॉल डिटेल सहित कांड से जुड़े तमाम कागजात कोर्ट में सौंप दिया गया.
एनआइए के स्पेशल कोर्ट में होगी पेशी
घोड़ासहन कांड में कोर्ट के आदेश पर ट्रांसफर
कोर्ट में रेल पुलिस ने गुरुवार को सौंपा साक्ष्य